देश – Delhi News: MLA नरेश बालियान की पुलिस हिरासत पर AAP का बड़ा बयान, ‘बेकसूरों को जेल में डाला जा रहा’ #INA

Delhi News: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बालियान को शनिवार देर रात दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनके खिलाफ पुलिस ने ये एक्शन साल 2023 के कथित वायरल ऑडियो मामले को लेकर लिया है. पूरे मामले पर AAP की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है. पार्टी ने इसे केंद्र सरकार की हताशा बताते हुए कहा कि बेकसूरों को जेल में डाला जा रहा है.

जरूर पढ़ें: Cyclonic Storm Fengal: दक्षिणी राज्यों की ओर तेजी से बढ़ रहा फेंगल तूफान, सहमे लोग! जानिए- 10 बड़े अपडेट

‘विपक्ष का सामने आया असली चेहरा’

आम आदमी पार्टी (AAP) ने नरेश बालियान को पुलिस हिरासत में लिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की. AAP ने कहा कि नरेश बालियान को हिरासत में लेना विपक्षी दल का असली चेहरा सामने ले आया है. बयान में कहा गया है कि पहले दिन से आम आदमी पार्टी कह रही है कि ये सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को किसी भी तरह से रोका जा सके.

जरूर पढ़ें: Drone For Organ Transport: मरीजों के लिए राहतभरी खबर, आया बेहद कमाल का ड्रोन, मिनटों में पहुंचाएगा दवाएं-ऑर्गन

‘कथित ऑडियो मामले पर कोर्ट का स्टे’

AAP ने कहा कि जिस कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बालियान को हिरासत में लिया गया है. उस पर दिल्ली हाईकोर्ट का स्टे है. इसके बावजूद भी दिल्ली पुलिस ने विधायक नरेश बालियान को हिरासत में लिया है.  AAP ने कहा कि बौखलाहट में एक बार फिर संविधान और न्याय पालिका को ताख पर रख दिया है. साथ ही कहा कि नरेश बालियान को हिरासत में लेना केंद्र सरकार की हताशा को जाहिर करता है और ये साबित करता है कि बेकसरों को किस तरह से जेलों में डाला जा रहा है.

जरूर पढ़ें: Maharashtra: नई सरकार के फॉर्मूले में नया ट्विस्ट, एकनाथ शिंदे ने उठाया चौंकाने वाला कदम, आखिर किस धर्मसंकट में हैं फंसे?

‘साजिश के तहत किया गया गिरफ्तार’

वहीं, AAP सांसद संजय सिंह ने भी विधायक नरेश बालियान को हिरासत में लिए जाने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा, ‘जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर चिंता जताना शुरू किया है, तब से केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल के सिपाहियों के खिलाफ साजिश रचनी शुरू कर दी है. इसी साजिश के तहत दिल्ली पुलिस ने आप विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार किया है.’


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News