देश – Delhi School: प्रदूषण के चलते इस दिन से हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल, जानें क्या है नया आदेश #INA

Delhi School News: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का मौसम अपने चरम पर पहुंचने लगा है. ठंडी हवाओं के साथ शीतलहर ने दस्तक दे दी है, जिससे ठंड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही,प्रदूषण का कहर भी देखने को मिला है. दिल्ली और आसपास के इलाकों की हवा एक बार फिर खराब कैटगरी में पहुंच चुकी है, जिससे आम लोगों की जिंदगी पर गहरा असर पड़ रहा है. 

CAQM ने लगाए नए प्रतिबंध 

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सख्त कदम उठाए हैं. सोमवार को जारी एक अधिसूचना के तहत दिल्ली-एनसीआर में नई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. इन नियमों का मकसद बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करना और लोगों को राहत देना है.  

पांचवीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में

CAQM के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब दिल्ली-एनसीआर में पांचवीं कक्षा तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में चलेंगे. इसका मतलब है कि बच्चों को स्कूल आने की अनिवार्यता नहीं होगी. उनके पास ऑनलाइन क्लास के जरिए से पढ़ाई करने का ऑप्शन भी रहेगा. यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, क्योंकि प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.  

क्या है हाइब्रिड मोड?  

हाइब्रिड मोड में स्कूलों को यह स्वतंत्रता दी गई है कि वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई करवा सकते हैं. जिन बच्चों को स्कूल आने में परेशानी होती है, वे घर से ही पढ़ाई कर सकते हैं. वहीं, जिन बच्चों के लिए स्कूल जाना जरूरी है, उन्हें मास्क पहनकर और स्वास्थ्य के नियमों का पालन करते हुए स्कूल जा सकते हैं.   

ये भी पढ़ें-CAT Exam Result: इस दिन जारी हो सकता है कैट का रिजल्ट, आंसर-की जल्द होगी रिलीज

ये भी पढ़ें-Success Story: मधु कश्यप ने ऐसे पास की बिहार पुलिस की परीक्षा, यहां तक पहुंचना नहीं था आसान

ये भी पढ़ें-दिल्ली नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, फटाफट करें रजिस्ट्रेशन


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News