देश – देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा नेटवर्थ वाली हैं उनकी बीवी, अमृता फडणवीस ने शेयर मार्केट में किया है तगड़ा निवेश #INA
Devendra Fadnavis’ wife Amruta networth: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. देवेंद्र फडणवीस बतौर सीएम तीसरी बार शपथ लेने जा रहे है. ऐसे में इस वक्त हर तरफ देवेंद्र फडणवीस की ही चर्चा हो रही है.बता दें कि देवेंद्र फडणवीस के पास करोड़ों की संपत्ति है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी उनसे ज्यादा अमीर है.
देवेंद्र फडणवीस के पास है इतनी चल संपत्ति
जी हां, अमृता फडणवीस ने पिछले पांच सालों में देवेंद्र फडणवीस से ज्यादा कमाई की है. अमृता फडणवीस के नाम पर 6.96 करोड़ चल संपत्ति है. जबकि देवेंद्र फडणवीस के पास सिर्फ 56.07 लाख रुपये की चल संपत्ति है. लेकिन आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस की कुल नेटवर्थ 13.27 करोड़ रुपये है, जैसा कि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है.
देवेंद्र ने पत्नी से ले रखा है लोन
हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके ऊपर 62 लाख रुपये की देनदारी है, जो उनकी पत्नी द्वारा लिए गए लोन की वजह से है. यह लोन उनके वित्तीय लेन-देन का हिस्सा है, जो भविष्य में चुकता किया जाएगा. वहीं देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने शेयर बाजार में भी करोड़ों करोड़ों रुपये का निवेश किया है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अमृता फडणवीस ने करीब 5.63 करोड़ रुपये शेयर बाजार, बॉंड्स और म्यूचुअल फंड्स में निवेश किए हैं. यह निवेश उनके फाइनेंशियल सेंस और संपत्ति वृद्धि के प्रति उनके दृष्टिकोण को दर्शाता है.
देवेंद्र की पत्नी के पास है लाखों का सोना
इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के पास भारी मात्रा में सोना भी है. जहां फडणवीस के पास करीब 450 ग्राम सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 900 ग्राम सोना है. दोनों का सोना मिला दिया जाए तो इसका मूल्य करीब 98 लाख रुपये के आसपास है.हालांकि, इनकी संपत्ति में कोई महंगी कार शामिल नहीं है. देवेंद्र फडणवीस जो अक्सर लग्जरी गाड़ियों में घूमते हुए नजर आते हैं, उनके पास अपनी कोई पर्सनल कार नहीं है, नहीं उनकी पत्नी के पास को ई अपनी कार है.
इतनी है दोनों की अचल संपत्ति
वहीं देवेंद्र फडणवीस के अचल संपत्ति की बात करे तो उनके नाम पर एक आलीशान घर है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है. इसके अलावा,47 लाख रुपये का एक और घर उनके नाम पर है. वहीं उनकी पत्नी के नाम पर भी एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत 36 लाख रुपये है . इसके अलावा, फडणवीस के नाम पर 1.27 करोड़ रुपये की एग्रीकल्चर लैंड भी है, जो उनके संपत्ति पोर्टफोलियो में शामिल है.
ये भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस की पहली मुलाकात में ही अमृता संग हो गई थीं आंखें चार, दिलचस्प है दोनों की लव-स्टोरी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.