देश – धर्मेंद्र ने फैंस को किया भावुक, राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक्टर ने किया ये काम #INA
Dharmendra Share emotional post on Raj kapoor: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र इस उम्र में भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी यादों को ताजा करते रहते हैं. अब एक बार फिर धर्मेंद्र बीती यादों में खोए नजर आए. हाल ही में राज कपूर के साथ फिल्म मेरा नाम जोकर में नजर आए बॉलीवुड के हीमैन ने उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है. इसके साथ ही उन्होंने भावुक कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है.
धर्मेंद्र ने किया राज कपूर को याद
धर्मेंद्र ने राज कपूर के साथ जो तस्वीर शेयर की है, उसमें दोनों एक-दूसरे से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं. इस खूबसूरत सी तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, ‘डियर राज साहब, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई. हम आपको बहुत याद करते हैं.आपको हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा.’ धर्मेंद्र के इस पोस्ट ने उनके फैंस को भी भावुक कर दिया है. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे ये सेलेब्स
बता दें कि शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) की 14 दिसंबर 2024 को बर्थ एनिवर्सरी है, ऐसे में सेलेब्स से लेकर फैंस तक अभिनेता और निर्देशक को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. वहीं इस खास मौके कपूर परिवार ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी किया, जो 13 दिसंबर से शुरू हुआ और 15 दिसंबर तक चलेगा. इस फिल्म फेस्टिवल में राज कपूर के करियर की बेस्ट टॉप 10 फिल्में दिखाई जाएंगी.पहले दिन इस ग्रैंड फिल्म फेस्टिवल में रेखा, कार्तिक आर्यन, राजकुमार हिरानी, महेश भट्ट, जितेन्द्र, विक्की कौशल ,विजय वर्मा समेत कई स्टार्स पहुंचे. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
ये भी पढ़ें- 70 साल की रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती संग किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया मचा बवाल, देखें वीडियो
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.