देश- PM मोदी की चिट्ठी पाकर भावुक हुईं दिव्यांग कलाकार दीया गोसाईं, वडोदरा रोड शो में भेंट की थी पेंटिंग- #NA
पीएम मोदी ने कलाकार को किया प्रोत्साहित
गुजरात के वडोदरा की दिव्यांग कलाकार दीया गोसाईं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र पाकर आज गदगद हैं. दीया गोसाईं ने 28 अक्टूबर को वडोदरा में एक रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की पेंटिंग बनाकर पेश की थी. अब प्रधानमंत्री मोदी ने दीया गोसाईं को पत्र लिखकर उनकी पेंटिंग की प्रशंसा की है और आभार जताया है. पीएम मोदी का पत्र पाकर दीया और उसके परिवार ने अत्यंत खुशी जताई है.
Modi Archive नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में कलाकार दीया गोसाईं ने कहा कि लिफाफे पर लिखा प्रधानमंत्री कार्यालय देखकर पहले तो वह चकित रह गईं. लिफाफा खोला तो उसके अंदर प्रधानमंत्री मोदी का पत्र था. पीएम का पत्र पाकर वह भावुकताओं से अभिभूत हो गईं. उस पत्र में वडोदरा रोड शो के दौरान पेंटिंग दिये जाने का जिक्र किया गया था. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था कि सुंदर पेंटिंग का उपहार प्राप्त करके अवर्णनीय खुशी हुई.
Letters from PM | Diya Gosai
Diyas eyes widened as she saw an emblem on the envelope – it was a letter from the Prime Ministers Office!
As she read the letter, she was overwhelmed with emotions.
It was an indescribable joy to receive the beautiful picture gift from you pic.twitter.com/PhARnN9ecC
— Modi Archive (@modiarchive) December 3, 2024
क्या-क्या लिखा है पत्र में?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए वीडियो में दीया दीया गोसाईं ने लेटर के संबंध में अपनी भावनाएं खुल कर जाहिर की हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उसे पत्र में लिखा है कि ‘मुझे विश्वास है कि हमारे युवा विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएंगे.’
दीया ने बताया कि रोड शो के दौरान पेंटिंग का उपहार लेने पर प्रधानमंत्री ने उसकी हौसला अफजाई की. पीएम ने कहा था वह उसी समर्पण और परिश्रम के साथ ललित कला में योगदान देना जारी रखें. उन्होंने उनके परिवार को दिवाली और विक्रम संवत नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं. पीएम मोदी के प्रोत्साहन भरे शब्दों को पढ़कर दीया गोसाईं का दिल आज गर्व से फूले नहीं समा रहा.
नहीं भूल सकती है 28 अक्टूबर को
दीया गोसाईं का कहना है कि 28 अक्टूबर उसके जीवन के लिए एक ऐतिहासिक दिन था. वडोदरा के रोड शो में उस पल को वह कभी नहीं भूल सकती हैं. भारी भीड़ के बीच वह अपनी दो पेंटिंग्स लेकर पहुंची थीं. एक पीएम मोदी और दूसरी सांचेज़ के लिए. उसे आशा थी कि भीड़ में उन दोनों का ध्यान उसकी तरफ जरूर आएगा. दीया को गर्व है कि पीएम मोदी ने उसे देखा और दोनों उनकी पेंटिंग का उपहार लेने के लिए अपनी गाड़ी से बाहर निकले.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link