देश – जिला मलेरिया अधिकारी को किया डिजिटल अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया #INA

देशभर में डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और मध्य प्रदेश के ग्वालियर  में तो एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं. चार दिन पहले डॉक्टर मुकेश शुक्ला को डिजिटल अरेस्ट करके 21 लख रुपए की ठगी कर ली गई. शातिर ठगो ने इसके लिए सीबीआई प्रमुख प्रवीण सूद का AI वीडियो तक का इस्तेमाल किया. अब एक बार फिर ग्वालियर से ही एक नया मामला सामने आया है. इसमें जिला मलेरिया अधिकारी को निशाना बनाया गया.

ये भी पढे़ं: India को छेड़ रही Bangladesh की यूनुस सरकार, बॉर्डर पर तैनात किया सबसे घातक हथियार, हाई अलर्ट पर मोदी सरकार

गिरफ्तार करने की धमकी तक दी

उन्हें लगभग साढे़ तीन घंटे तक अपने घर में डिजिटल अरेस्ट किया गया और रकम ऐठने के लिए जेट एयरवेज कंपनी के मालिक नरेश गोयल के साथ मनी लॉन्ड्रिंग के केस में शामिल होने पर गिरफ्तार करने की धमकी तक दी गई. अच्छी बात यह रही कि डॉक्टर विनोद दोनोरिया को उनके बेटे ने सचेत कर दिया और बड़ी ठगी होने से बचा लिया. ठगो से बातचीत के दौरान मलेरिया अधिकारी ने एक आईपीएस अफसर को फोन किया तब कहीं पता चला कि वे डिजिटल अरेस्ट के शिकार हो गए हैं . 

सिम दो घंटे में बंद हो जाएगी

जानकारी के तहत ग्वालियर के जिला मलेरिया अधिकारी विनोद दोनेरिया गुरुवार को दफ्तर से लंच के लिए घर की ओर बढ़ रहे थे. दोपहर में उनके पास एक कॉल आया जिसे उन्होंने रिसीव कर लिया. फोन करने वाले ने कहा वो ट्राई से बोल रहा है. उनकी सिम दो घंटे में बंद हो जाएगी. इसकी वजह उनका नंबर संदिग्ध लेनदेन में चिन्हित हुआ है. फर्जी पुलिस अफसर ने कहा, हम डिजिटली अरेस्ट कर रहे हैं .

ये भी पढे़ं: Big News: भारत की बढ़ती ताकत का असर! जानिए- क्या है संयुक्त राष्ट्र की CND बॉडी, पहली बार करेगा जिसकी अध्यक्षता

महाराष्ट्र पुलिस का बैनर लगा हुआ था

इतना कहकर फोन करने वाले ने कहा कि आपसे मुंबई पुलिस के अधिकारी बातचीत करेंगे. इसके बाद दूसरे नंबर से एक वीडियो कॉल आया, इसमें इंस्पेक्टर की ड्रेस में एक  शख्स बैठा था. उसके पीछे महाराष्ट्र पुलिस का बैनर लगा हुआ था. उसने कहा आपका नाम नरेश गोयल मनी लॉंन्ड्रिंग केस में शामिल है. ऐसे में हम आपको डिजिटली अरेस्ट कर रहे हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News