देश – क्या एक आम आदमी दिल्ली में खुद को सुरक्षित महसूस करता है?… राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर पर बोले अरविंद केजरीवाल #INA

(रिपोर्ट- मोहित बक्शी) 

दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. यहां पर हाल ही में लगातार कई बड़ी वारदातें हुई हैं, जो राजधानी में लचर कानून व्यवस्था को बयां करती है. न्यूज नेशन ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से खास बातचीत की.  इस मुद्दे पर केजरीवाल ने खुलकर अपना मत रखा है. 

सवाल- आम आदमी पार्टी दिल्ली की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े कर रही है और इस बीच कई घटनाएं भी लगातार घट रही हैं शनिवार को विश्वास नगर और गोविंदपुरी में गोली मारने और चाकू मारने की अलग-अलग घटनाएं घटी हैं आप इस घटनाक्रम को कैसे देख रहे हैं?

ये भी पढ़ें:  मुंबई पुलिस को PM Modi पर हमले का मिला संदेश, ISI और बम ब्लास्ट का जिक्र

जवाब- मैं भी यही पूछ रहा हूं कि दिल्ली में हो क्या रहा है आज जब सुबह उठे तो पता लगा कि विश्वास नगर में एक संजय जी हैं जो रोज सुबह मॉर्निंग वॉक पर हैं जाते हैं तो फिर वहां से वापस लौटते हुए भरी सड़क पर बाइक सवारों ने उन पर सात या आठ राउंड गोली चलाई और उनकी वही मौत हो गई. उस हादसे को अभी हम सुन ही रहे थे तो पता चला कि थोड़ी देर में ही एक व्यक्ति को गोविंदपुरी में चाकू मार कर हत्या कर दी गई, गोविंदपुरी में कुछ दिन पहले एक कांस्टेबल की भी चाकू मार के हत्या कर दी गई थी. पूरी दिल्ली में दहशत में है. गैंगस्टरों की बड़े-बड़े लोगों को कॉल जा रही हैं, एक मिठाई वाला है उसको कॉल आएगी 2 करोड रुपए दे दो, नहीं तो तुम्हारे परिवार के साथ बुरा करेंगे. उसने मना किया तो दो दिन बाद ही उसकी मिठाई की दुकान पर गोलियां बरसाई गईं. 

दिल्ली में गैंगवार हो रहे हैं महिलाएं सुरक्षित नहीं है बुजुर्ग सुरक्षित नहीं है. मैं पंचशील इलाके में गया था जहां बुजुर्ग की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई थी. एक टाइम हम सुनते थे कि जो बिहार में हालत होती थी. ऐसा जंगल राज दिल्ली में हो गया है आम आदमी खुली सड़क पर आज चलना मुश्किल लगता है, क्योंकि उसे लगता है कि कोई फोन छीनकर भाग जाएगा. चेन छीनकर ,पर्स छीन कर मेरा सामान छीन कर भाग जाएगा, तो दिल्ली के अंदर यह चल क्या रहा है. यही कारण है कि अमित शाह जी की सीधे-सीधे जिम्मेदारी है गृहमंत्री होने के नाते यह लगता है कि अमित शाह जी या तो सफल हो गए हैं या उन्हें दिल्ली की कोई चिंता ही नहीं है. केंद्र सरकार को दिल्ली की कोई चिंता नहीं है. 

ये भी पढ़ें: ‘काफिर’ कहकर पत्‍नी को दिया तीन तलाक, YouTube के सेंसेट‍िव वीड‍ियो पर हो गया था व‍िवाद

सवाल- दिल्ली में आपकी सरकार है आप लोगों के पास जा रहे हैं जोकि पीड़ित है इस बीच लॉ एंड आर्डर को लेकर विजेंद्र गुप्ता का एक बयान आता है. आपको क्या लगता है आप इसका आकलन कैसे करते हैं? 

जवाब- मैं यह उनका (विजेंद्र गुप्ता ) यह बयान सुनकर बहुत अचंभित और शॉक्ड था. बीजेपी के बड़े नेता खुलेआम कह रहे हैं कि लॉ ऑर्डर कानून व्यवस्था कोई मुद्दा ही नहीं है. मैं दिल्ली के जनता से पूछना चाहता हूं क्या यह आप मानते हो कि दिल्ली में कानून व्यवस्था कोई मुद्दा नहीं है. क्या आप दिल्ली में सुरक्षित महसूस करते हो क्या दिल्ली का एक आम आदमी दिल्ली को सुरक्षित महसूस करता है. इतने व्यापारी देख रहे हैं …. क्या आप अपने आप को डरा हुआ महसूस नहीं कर रहे है?

क्या उनके पास फिरौती की कॉल नहीं आ रही? क्या महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ? क्या सीनियर सिटीजन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं? भाजपा कह रही है कि लॉ एंड ऑर्डर मुद्दा नहीं है यह उनके  असंवेदनशीलता दर्शाता है कि कैसे वह संवेदनशील मामले को भी राजनीति के दायरे से देखते हैं. 

सवाल– आपको लगता है यह एक बड़ा मुद्दा बनेगा 

जवाब- मुद्दा तो पहले से ही बहुत बड़ा था. जनता बहुत डरी हुई थी. अभी तक किसी ने यह मुद्दा उठाया नहीं था और जब हमने यह बोलना चालू किया है तो लोग संगठित हो रहे हैं और जब लोग संगठित होंगे मैं दिल्ली के लोगों को इकट्ठा करूंगा. हम चुप नहीं बैठने वाले अमित शाह जी कुछ नहीं करेंगे तो लोग आंदोलन करेंगे इस पर.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science