देश – ईशा वर्मा ने एक बार फिर रूपाली गांगुली पर साधा निशाना, बोली- 'कैरेक्टर वह है जो आप…' #INA

रूपाली गांगुली और ईशा वर्मा पिछले कुछ टाइम से सुर्खियों में है. रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक बार फिर एक्ट्रेस पर निशाना साधा है. ईशा अब तक रूपाली गांगुली के खिलाफ कई पोस्ट डाल चुकी है. वहीं रूपाली भी ईशा को जवाब दे चुकी है. ईशा ने रूपाली पर ‘टॉक्सिक और एब्यूजिव’ होने का आरोप लगाया है तब से दोनों के बीच विवाद चल रहा है.
ईशा ने पोस्ट शेयर कर बताया
ईशा ने पोस्ट शेयर कर के बताया कि कैसे पैसा और ताकत लंबे टाइम तक सच्चाई को छिपा नहीं सकते है. ईशा ने लिखा- “कैरेक्टर वह है जो आप करते हैं. वह नहीं जो आप कहते हैं. फेम, पैसा और पावर कुछ समय के लिए सच्चाई को दबा सकते हैं, लेकिन वे इससे होने वाले नुकसान को कभी नहीं मिटा सकते. एक्शन कैरेक्टर को डिफाइन करते हैं, दिखावे या शब्दों को नहीं. सच्ची इंटीग्रिटी जवाबदेही और बदलाव से आती है. स्पीक अप, स्ट्रैंड स्ट्रॉन्ग और भरोसा रखें कि कर्मा और यूनिवर्स स्केल को बैलेंस करेंगे.”
यह हालिया कमेंट का जवाब
ईशा ने एक पोस्ट में पहाड़ी इलाके में एक लड़की की फोटो शेयर की है. ईशा ने कैप्शन में लिखा, “हां, यह हालिया कमेंट्स का जवाब है.” इससे भी आगे की बात है. अगर मैं आगे बढ़ सकती हूं – यहां तक कि अपने पहले प्यार, अपने पिता से भी – तो हम सब भी आगे बढ़ सकते हैं. लाइफ ग्रोथ, हिलिंग और उस पर ध्यान देने के बारे में है जो वास्तव में मायने रखता है.
क्या है मामला
ईशा वर्मा रूपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा और उनकी एक्स वाइफ सपना वर्मा की बेटी हैं, अश्विन वर्मा का उनकी पहली पत्नी सपना से साल 2008 में तलाक हो गया था. अश्विन ने बाद में 2013 में गांगुली से शादी की और उसी साल इस जोड़े ने अपने बेटे रुद्रांश का वेलकम किया था. रूपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के बीच विवाद तब से शुरु हुआ. जब ईशा ने दावा किया कि एक्ट्रेस ने उनका घर तोड़ दिया. हालांकि बाद में रूपाली ने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था.
ये भी पढ़ें- Bigg boss 18: अंधेरे में करणवीर और चुम ने की ऐसी हरकत, लोगों ने कहा- ये सुबह-सुबह..
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.