देश – Farmer Protest: शंभू बॉर्डर पर डटे किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करेंगे, 14 दिसंबर तय हुई तारीख #INA

शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने एक फिर दिल्ली कूच का मन बना लिया है. इसके लिए 14 दिसंबर का दिन तय किया गया है. यह जानकारी किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दी है. मंगलवार को प्रेसवार्ता में पंढेर ने कहा कि अब हम लोग 14 दिसंबर को दिल्ली मार्च करेंगे. अब तक इस प्रदर्शन 303 दिन पूरे हो गए हैं. किसानों का आमरण अनशन भी 15 वे दिन में पहुंच चुका है. पंढेर का कहना है कि संगठन ने हमेशा से बातचीत का स्वागत किया है. अभी तक सरकार की ओर से किसी ने हमसे संपर्क नहीं किया है.
उन्होंने बताया कि अब दोनों संगठनों यह तय किया है कि 14 दिसंबर को 101 किसानों का जत्था एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी कर रहा है. बुधवार को यानि कल हम किसान आंदोलन की सफलता को लेकर प्रार्थना करेंगे. हम उन किसानों की रिहाई की मांग करते हैं, जिन्हें विरोध प्रदर्शन के समस गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया. पंढेर ने कहा कि वे अपने फिल्मी सितारों, गायकों और धार्मिक नेताओं से यह अनुरोध करते हैं कि कृपया हमारे विरोध प्रदर्शन का प्रचार करें. शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अब हम लोग 14 दिसंबर की ओर मार्च करेंगे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.