देश – दो एकड़ के खेत में चमकी क‍िसान की क‍िस्‍मत, 8 साल की मेहनत और बना करोड़पति #INA

एक क‍िसान की क‍िस्‍मत ऐसी चमकी क‍ि वह एक झटके में करोड़पति बन गया. उसके खेत से ही इतना बड़ा हीरा उसे म‍िला ज‍िसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा थी. यह क‍िसान मध्‍य प्रदेश के पन्‍ना ज‍िले का है. 

हीरों की नगरी पन्ना में तीन दिन से चल रही हीरा नीलामी सम्पन्न हो गई है ज‍िसमें 86 नग छोटे-बड़े हीरे नीलाम हुए. इसमें सबसे बड़ा और नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहा 32.80 कैरेट का हीरा. 6 लाख 76 हजार प्रति कैरेट के हिसाब से 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार में यह हीरा नीलाम हुआ. यह हीरा एक मध्यमवर्गीय किसान स्वामीदीन पाल को म‍िला था जो अब करोड़पति बन गया है. इस हीरे को पन्ना के ही एक हीरा व्यापारी बीएस एसोसिएशन के सत्येंद्र जड़िया ने खरीदा है. 

ये भी पढ़ें: बाहुबली के प्रोड्यूसर का WhatsApp हैक, ‘एक्‍स’ पर शेयर की फंसने और बचने की Story

दरअसल पन्ना में 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक उथली हीरा खदानों से मिले हीरों की नीलामी आयोजित की गई थी जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान के महानगरों के साथ साथ पन्ना नगर के स्थानीय व्यापारी भी शामिल हुए. पहले दिन 21 ट्रे के माध्यम से 50 नग वजन 93.27 के हीरे नीलामी के लिए रखे गए थे जिसमें 8 ट्रे के 29 नग वजन 55.71 कैरेट के हीरे नीलाम हुए. पहले दिन आकर्षण का केंद्र रहा सबसे बड़ा हीरा 19.22 कैरेट का नीलाम हुआ था. यह हीरा 93 लाख 79 लाख 360 रुपए में नीलाम हुआ था. यह हीरा कृष्ण कल्याणपुर की उथली हीरा खदान से चुनवादा आदिवासी को मिला था. 

ये भी पढ़ें: ‘सात समंदर पार की परी कथा पर संसद में बहस करवा देते हैं, अब चुप क्‍यों’…सुधांशु त्र‍िवेदी का कांग्रेस पर वार

दूसरे द‍िन की नीलामी में चमकी मिस्त्री की क‍िस्‍मत 

वहीं, दूसरे दिन 33 नग छोटे बड़े हीरे 1 करोड़ 40 लाख 43 हजार 810 रुपए में नीलाम हुए थे जिनका कुल वजन 77.65 कैरेट है. इसमें सबसे महंगे दाम में 16.10 कैरेट का हीरा नीलाम हुआ. इस हीरे की बोली 6 लाख 6 हजार प्रति कैरेट तक पहुंची. दिलीप मिस्त्री को जरुआपुर की खदान मिले इस हीरे को गुजरात के व्यापारी जिनेश भाई ने खरीदा था. दूसरे दिन 23 ट्रे के माध्यम से 52 नग हीरे रखे गए थे जिनका वजन 108.84 कैरेट था. 

सबसे बड़े 32.80 कैरेट के हीरे पर सबकी नजर

नीलामी के आखिरी व तीसरे दिन भी व्यापारियों ने काफी उत्साह देखा गया. हीरा विभाग ने अंतिम दिन 22 ट्रे के माध्यम से 25 नग वजन 98.02 कैरेट के रखे गए थे जिसमें 22 नग हीरे नीलाम हुए.आखिरी दिन की नीलामी में सबसे बड़े 32.80 कैरेट के हीरे पर सबकी नजर रही जिसकी बोली सबसे लास्ट में लगाई गई. यह हीरा सबसे महंगे दाम में नीलाम हुआ जिसे पन्ना के ही एक हीरा व्यापारी बीएस एसोसिएशन के सत्येंद्र जड़िया ने खरीदा है. 

अपने खेत में ही हीरा म‍िल गया

सबसे महंगा यह हीरा 8 साल की कड़ी मेहनत से किसान स्वामीदीन पाल को सरकोहा क्षेत्र की खदान से मिला था. किसान स्वामीदीन पाल का सरकोहा में करीब दो एकड़ खेत है जहां वह किसानी के साथ-साथ हीरा खनन का पट्टा लेकर हीरे को तलाश रहा था. एक द‍िन उसकी क‍िस्‍मत चमकी और उसे अपने खेत में ही हीरा म‍िल गया जिसकी नीलामी में वह करोड़पति बन गया.

(पन्ना से गणेश विश्वकर्मा की र‍िपोर्ट)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News