देश – केले के लिए दो बंदरों के बीच हुई लड़ाई, 1 घंटे तक समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन #INA
Monkey Fight Video: हम सबने दो बिल्लियों की लड़ाई में बंदर को रोटी खाते तो सुना है, लेकिन आपने कभी ये सुना है कि केले की लड़ाई में दो बंदरों ने ट्रेनों का परिचालन ही रोक दिया. जी हां, बिहार के समस्तीपुर में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला. जहां दो बंदरों ने केले के लिए इस कदर झगड़ा किया कि करीब 1 घंटे तक स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद रेलवे प्रशासन ने दोबारा से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया. दरअसल, यह घटना शनिवार की है.
केले के लिए आपस में भिड़े दो बंदर
समस्तीपुर जंक्शन पर दो बंदरों के बीच केले को लेकर लड़ाई शुरू हो गई, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे पर स्टेशन पर पड़े सामान उठाकर फेंकने लगे. इस दौरान एक सामान ओवरहेड की तार पर जा गिरी और तार में शॉर्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट होते ही तार टूट गई.
यह भी पढ़ें- लॉन्ग ड्राइव पर पत्नी को प्रेमिका संग ले गया पति, फिर हुआ ‘खूनी खेल’
बंदर की लड़ाई में ट्रेनों का परिचालन ठप
इसके बाद भी बंदरों की लड़ाई जारी रही और दोनों लड़ते हुए दूसरी ओर भाग गए. शॉर्ट सर्किट की वजह से करीब 1 घंटे तक समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. सूचना मिलते ही रेलवे विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तार की मरम्मत की गई. जिसके बाद वापस से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इस वजह से यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
करीब 1 घंटे बाद शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन
जिसने भी यह घटना देखा उन्होंने बताया कि पहले तो बंदरों ने एक यात्री से केला छीन लिया और उसके बाद केले के लिए आपस में ही लड़ गए. इन दिनों लगातार बंदरों के आतंक की खबरें सामने आ रही है. वन विभाग की टीम ने कुछ बंदरों का रेस्क्यू भी किया. बावजूद इसके समस्तीपुर स्टेशन पर उनका आतंक जारी है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.