देश – L Shape Sofa Set से दें अपने सपनों के आशियाने को महल जैसा लुक, सॉफ्ट मटेरियल देगा आरामदायक फील #INA

L Shape Sofa Set: अगर आप अपने सपनों के घर को मॉडर्न लुक देने के लिए अच्छा सा सोफा सेट तलाश रहे हैं. जिसका आकार आपके लिविंग रूम को एकदम खूबसूरत लुक दे सके. तो हम यहां आपको स्टइलिश और अट्रैक्टिव दिखने वाले एल आकार के वुडन सोफा सेट के बारे में बता रहे है. यह सोफा आपके घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते है और घर आए मेहमानों को बेहद आरामदायक फील देने का काम करते है. वैसे तो आपको ऑफलाइन मार्केट में और ऑनलाइन बहुत सारे सोफा सेट मिल जाते है. इनमें से आपको अपने लिए एक सोफा सेट का चुनाव करना बड़ा कठिन काम हो जाता है. तो इसके लिए हम यहां पर अमेजन पर मिलने वाले एल आकार के 5 सोफा सेट को लिस्ट कर रहे है. इसको आप यहां से अपनी जरूरत के अनुसार अभी ऑर्डर कर सकते है. आपको बता दें, इस साल L शेप सोफा सेट काफी ट्रेंड में हैं. 

यह भी पढ़ें: Best Automatic Washing Machines In India ने मचा दिया तहलका, पुराने कपड़ो को भी कर देगी चकाचक

L Shape Sofa Set क्यों होते है खास?

इनका अट्रैक्टिव डिजाइन और कलर लोगों को खूब पसंद आते है. ये सोफा सेट बहुत ही स्पेसियस होते है, जो बैठने में काफी कम्फर्टेबल रहते है. इनको बेहद हाई क्वालिटी की लकड़ी से बनाकर तैयार किया जाता है. जिसकी वजह से यह वुडन सोफा जल्दी खराब नहीं होते है. इन सोफा डिजाइन में आपको कई सारे यूनिक डिजाइन ऑप्शन के साथ बहुत सारे अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन भी मिलते है, जिसे आप अपने घर के और इंटीरियर डेकोरेशन के अनुसार अमेज़न पर खरीद सकते हैं. इसमें आपको हाई डेंसिटी वाली फोम के साथ अच्छी क्वालिटी की स्प्रिंग्स मिल रही है. इनका मेनटेनेंस भी काफी आसान होती है. इन सोफा सेट को आप कमरे की जरूरत के अनुसार सेट कर सकते है.

1. Toronto Foldable L-Shape Sofa Cum Bed

टोरंटो फोल्डेबल एल-शेप सोफा कम बेड में 6 लोगों के आराम से बैठने की जगह मिल जाती है. इस L Shape Sofa Design के साथ आपको 5 प्रिंटेड कुशन मिल रहे है जो कि जूट फैब्रिक से बने है. ग्रे कलर का यह सोफा सेट आपके लिविंग रूम को स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देता है. जरुरत पड़ने पर इसको आप सोने के लिए बेड की तरह यूज कर सकते है.

oronto Foldable L-Shape Sofa Cum Bed

यहां देखें

इस सोफ़े का फ़ैब्रिक कवर हटाया जा सकता है. जिससे इसको आप आराम से साफ कर सकते है. इस सोफे का वजन इतना हल्का है कि एक ही व्यक्ति बिना किसी परेशानी के इसको अलग-अलग पोजीशन में बदल सकता है. सोफे की पूरी बॉडी हाई डेंसिटी फोम से बनी है जो इसे आराम के योग्य और टिकाऊ बानाती है. यह हाई डेंसिटी फोम नियमित उपयोग के बाद भी अपनी स्पंजीनेस नहीं खोता है. Toronto Foldable L-Shape Sofa Cum Bed Price: 12,349 Rs

2. FURNY Nathanoy 6 Seater Leatherette RHS L Shape Sofa Set

ब्राउन कलर का यह सोफा सेट 6 सीटर क्षमता में आ रहा है. इसका पैटर्न बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है. यह Best L Shaped Sofa एक लेदरेट आरएचएस से बना है. आर्म स्टाइल वाले इस सोफा में आपको कुशन बैक मिल रहा है. बेहतर कंर्फ्ट के लिए इसमें हाई डेंसिटी वाले सुपर सॉफ्ट एयर फोम दिया गया है.

FURNY Nathanoy 6 Seater Leatherette RHS L Shape Sofa Set

यहां देखें

यह सोफा सेट आपके बेडरूम, लिविंग रूम या फिर ऑफिस में रखने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं. इसको बनाने में उच्च गुणवत्ता वाली लकड़ी और कपड़े का प्रयोग किया गया है. इस सोफा सेट का डिज़ाइन आधुनिक रुप में आ रहा है. यह लंबे समय तक बैठने के लिए काफी आरामदायक होता है. FURNY Nathanoy 6 Seater Leatherette RHS L Shape Sofa Set Price: 20,999 Rs

3. FURNY Lunoy 4 Seater Fabric RHS L Shape Sofa Set

2 पफ़ी के साथ के साथ आने वाला यह  L शेप सोफा सेट 4 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ आ रहा है. इस L Shape Sofa Design का फ्रेम मजबूत लकड़ी से तैयार किया गया है. यह L शेप वाला सोफा सेट आपके लिए सूटेबल हो सकता है. इसका लाइट और डार्क ग्रे कलर का पैटर्न बहुत ही अट्रैक्टिव है.

FURNY Lunoy 4 Seater Fabric RHS L Shape Sofa Set

यहां देखें

इस सोफा सेट को सॉलिड वुड मटेरियल वाले फ्रेम से बनाया गया है, जिससे यह काफी मजबूत भी है. बेहतर कंर्फ्ट के लिए इसमें हाई डेंसिटी वाले सुपर सॉफ्ट एयर फोम भी दिए गए हैं. यह सोफा सेट बड़े लिविंग रूम के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें आपको आपको 1 सेंटर टेबल के साथ 2 पफी मिल रही है. FURNY Lunoy 4 Seater Fabric RHS L Shape Sofa Set Price: 15,999 Rs

यह भी पढ़ें: ठंडे लंच की टेंशन हुई खत्म, Amazon Sale Offers से 33% डिस्काउंट में ऑर्डर करें Electric Lunch Box For Office

4. CASASTYLE Adonia 8 Seater RHS Fabric L Shape Sofa Set 

1 सेंटर टेबल और 2 पफ़ी के साथ आने वाला यह सोफा सेट गहरा नीला और हल्के ग्रे कलर में मिल रहा है. इस L Shape Sofa Set का फ्रेम मजबूत लकड़ी से बना हुआ है, जो हैवी वेट भी आसानी से संभाल सकता है. इस सोफे पर 8 लोग आराम से बैठ सकते है.

CASASTYLE Adonia 8 Seater RHS Fabric L Shape Sofa Set 

यहां देखें

यह सोफा शाही फिनिश के लिए हाथ से बुने गए प्रीमियम कपड़े से बना है. जो इसको लंबे समय तक उपयोग के लिए टिकाऊ और मजबूत बनाता है. इसके कुशन और बैकरेस्ट में मोटे पैडिंग का उपयोग किया गया है. जो आपको लंबे समय तक बैठने पर आराम देती है. इसका मेंटेनेंस काफी इजी है. CASASTYLE Adonia 8 Seater RHS Fabric L Shape Sofa Set Price: 24,999 Rs

5. FURNY Mintoo 4 Seater Fabric LHS L Shape Sofa Set

हल्के ग्रे कलर में मिलने वाले इस L आकार सोफा सेट में 4 लोग आराम से बैठ सकते है. यह Best L Shaped Sofa आपको मॉडर्न और एलीगेंट लुक देता है. एल-शेप डिजाइन के कारण इसको आप आराम से अपने घर में कहीं भी फिट कर सकते है.

FURNY Mintoo 4 Seater Fabric LHS L Shape Sofa Set

यहां देखें

इसको बनाने में ठोस लकड़ी और उच्च घनत्व सुपरसॉफ्ट एयर फोम का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह सोफा आपको सबसे आरामदायक बैठने का अनुभव देते हैं. इसको आप अपने लिविंग रूम, बेडरूम और डाइनिंग रूम में रख सकते है. बेहतर कंर्फ्ट के लिए इसमें हाई डेंसिटी वाले सुपर सॉफ्ट एयर फोम भी दिए गए हैं. FURNY Mintoo 4 Seater Fabric LHS L Shape Sofa Set Price: 17,999 Rs

L Shape Sofa Set में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News