देश – Gold PRICE: वेडिंग सीजन में भरभराकर गिरे सोने के दाम, सिर्फ 27500 रुपए प्रति 10 ग्राम करें खरीदारी #INA
Gold PRICE Today: शादियों का सीजन चल रहा है, लेकिन सोने के दामों लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि दिवाली पर सोने के दामों में भारी उछाल देखा गया था. 24 कैरेट के सोने के दाम 78 हजार रुपए प्रति तौला के पार ही हैं.लेकिन क्या पता हैं कि सहालक के टाइम में सस्ते सोने को भी विकल्प के रूप में देखा जाता है. साथ ही इस सोने की भी मार्केट में काफी डिमांड होती है. मेरठ सर्राफा मार्केट में 14 कैरेट व 9 कैरेट के सोने में भी जुलरी तैयार की जाती है. जिन लोगों को सस्ते में सोने की ज्वैलरी चाहिए होती हैं. ऐसे लोग शादी वगैरा के लिए इस जुलरी को तैयार कराते हैं. हालांकि आपको बता दें कि ज्यादातर सोने की जुलरी 18 और 22 कैरेट में ही तैयार की जाती है. हालांकि आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना आज भी 78105 रुपए प्रति 10 ग्राम ही है…
यह भी पढ़ें : सावधान: दिन में हो जाएगी रात, घरों में कैद हो जाएंगे लोग, चार दिनों का राशन जमा करने की सलाह, IMD का अलर्ट
24 कैरेट में नहीं बनती ज्वैलरी
अगर आपको लगता है कि आपको 24 कैरेट गोल्ड चाहिए तो बता दें कि इस कैरेट में गहने नहीं बनते हैं ये काफी ठोस होता है इसलिए इसे निवेश के तौर पर खरीदा जाता है. इसमें बिस्किट या फिर ब्रिक खरीदी जाती है. अगर आप निवेश के लिहाज से सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 24 कैरेट लेना चाहिए. हालांकि बाद जब भी आप गहना बनाना चाहेंगे इसमें आपको अन्य मेटल मिलाना होंगे. ज्यादातर जुलरी 22 कैरेट व 18 कैरेट में तैयार की जाती है. लेकिन कुछ लोग सस्ती जुलरी के लिए 14 कैरेट और 9 कैरेट सोने में भी इसे तैयार कराते हैं …
शादियों में बनाई जाती है जुलरी
त्योहारी सीजन अभी खत्म भी नहीं हुआ है, शादियों का सीजन आने वाला है. ऐसे में लोग शादियों के लिए जुलरी बनवाने में लगे हैं. यहां जिस जुलरी की बात हो रही है वह है 14 कैरेट और 9 कैरेट की. हालांकि इसे लोग कम ही बनवाते हैं. मेरठ में 9 कैरेट का सोना आपको सिर्फ 27500 रुपए प्रति तौला मिल जाएगा. एक्सपर्ट तो यहां तक बता रहे हैं शादियों में ज्यादातर ज्वैलरी इसी सोने की बनाई जाती हैं. 14 कैरेट में 58.5 फीसदी ही सोना होता है. 14 कैरेट की जुलरी 40000 रुपए प्रति दस ग्राम तक मिल जाएगी. जबकि 9 कैरेट की जुलरी आपको 27500 तक में मिल जाएगी. आपको बता दें कि 9 कैरेट जुलरी में सिर्फ 37.5 फीसदी सोना होता है.. इस जुलरी पर कुछ सर्ऱाफ ईनाम भी निकाल रहे हैं. हालांकि जरूरी नहीं कि सभी का ईनाम निकल जाए..
यहां जानें कैरेट का खेल
24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी सोना
23 कैरेट का सोना 95.8 फीसदी सोना
22 कैरेट का सोना 91.6 फीसदी सोना
21 कैरेट का सोना 87.5 फीसदी सोना
18 कैरेट का सोना 75 फीसदी सोना
17 कैरेट का सोना 70.8 फीसदी सोना
14 कैरेट का सोना 58.5 फीसदी सोना
9 कैरेट का सोना 37.5 फीसदी सोना होता है
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.