देश – Gold Price Today: शादियों के सीजन में आसमान पर पहुंचे सोने-चांदी के दाम, जानें क्या है नया भाव #INA
Gold Price Today: शादियों के सीजन में एक बार फिर से भारतीय सर्राफा बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. जिससे सोने और चांदी के जेवर बनवाना महंगा होता जा रहा है. नवंबर के बाद दिसंबर में भी सर्राफा बाजार में काफी उछाल है. शुक्रवार को भी बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. इसके बाद 22 कैरेट सोने के दाम बढ़कर 70,327 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 76,720 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमतें भी एक बार फिर से 90 हजार के पार निकल गईं. फिलहार देश में चांदी का भाव 92,320 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
मल्टी कमोडिटी पर सोने-चांदी की कीमत
अगर बात करें एमसीएक्स (MCX) की तो यहां शुक्रवार को सोने का भाव 0.05 फीसदी यानी 36 रुपये के उछाल के साथ 76,655 रुपये प्रति दस ग्राम पर क्लोज हुआ. जबकि चांदी का भाव 0.01 फीसदी यानी 5 रुपये चढ़कर 92,453 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें: सावधान: बैंक में जमा कर रहे हैं कैश तो हो जाएं अलर्ट, देना पड़ेगा 60 फीसदी टैक्स
विदेशी बाजार में धातुओं के दाम
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर फिलहाल सोना 0.25 फीसदी यानी 6.50 डॉलर के उछाल के साथ 2,654.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 0.16 फीसदा यानी 0.05 डॉलर गिरकर 31.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही है.
ये भी पढ़ें: अब इस राज्य के होटलों में नहीं रुक पाएंगे बांग्लादेशी, हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बाद लिया कड़ा फैसला
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव
वहीं राजधानी दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 70,079 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,450 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत 92,000 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 70,198 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 76,580 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 92,160 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एमएस धोनी की CSK को चैंपियन बनाएंगे टीम इंडिया से बाहर चल रहे ये 3 खिलाड़ी, एक T20I में लगा चुका है शतक
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 70,107 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 76,480 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 92,030 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 70,400 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 76,800 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव यहां 92,420 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.