देश – Good News: किसानों के खाते 1 लाख रुपए जमा करेगी सरकार, जानें कैसे मिलेगा लाभ #INA

Good News: किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों की ओर से भी लगातार कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इनका मकसद छोटे किसानों को आगे बढ़ाना है. यही वजह है कि किसानों के लिए देश में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के तहत न सिर्फ किसानों को उन्नत फसल बीज दिए जा रहे हैं बल्कि उनके खातों में एक निश्चित रकम भी जमा की जाती है. पीएम किसान निधि सम्मान योजना से लेकर फ्री सीड्स स्कीम्स तक ऐसी योजनाओं का करोड़ों किसान लाभ भी ले रहे हैं. लेकिन अब किसानों को लेकर एक और बड़ी योजना शुरू हो रही है. 

इसके तहत किसानों को खाते में सरकार छोटी-मोटी रकम नहीं बल्कि 1 लाख रुपए जमा करेगी. आइए जानते हैं कि क्या है ये योजना और कैसे मिलेगा लाभ. 

किसानों के खाते में आएंगे 1 लाख रुपए

किसानों को लेकर राजस्थान सरकार एक खास योजना लाई है. दरअसल यह योजना से ज्यादा एक प्रतियोगिता है. प्रदेश सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 1 लाख रुपए पुरस्कार दे रही है. बता दें कि रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों से मुक्त खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार इस योजना का संचालन कर रही है. 

किन किसानों को मिलेगी 1 लाख रुपए की राशि

राजस्थान सरकार की ओर से जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही 1 लाख रुपए पुरस्कार का भी ऐलान किया है. हालांकि ये पुरस्कार यानी 1 लाख रुपए उन्हीं किसानों को मिलेगा जो पूरी तरह जैविक खेती कर रहे हों. सरकार का मानना है कि इससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. 

यह भी पढ़ें – भरभराकर गिरे सोने के दाम, सिर्फ 44 हजार में खरीद लो 10 ग्राम

किसान कैसे करें आवेदन

इस योजना के तहत जो किसान लाभ लेना चाहते हैं उनके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि वह जैविक खेती करते हों. बता दें कि इस राशि को हासिल करने के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है. इसके लिए किसान ऑफलाइन अप्लाइ कर सकते हैं. बता दें कि सरकार की आवेदन की प्रक्रिया को पूरी तरह सरल रखा है ताकि कोई भी जैविक खेती करने वाला किसान आसानी से इसे पूरा कर सके. 

किसानों को कैसे मिलेगा पुरस्कार

सरकार की ओर से ऐसे तीन किसानों का चयन किया जाएगा जो पूरी तरह जैविक खेती कर रहे हैं. इन तीन किसानों के खाते में सरकार की ओर से 1-1 लाख रुपए की राशि जमा की जाएगी. किसानों का चयन करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन होगा जो हर स्तर पर किसानों की जैविक खेती का आंकलन कर उनका चयन करेगी. 

यह भी पढ़ें – Big Alert: बैंक में कैश जमा करने वाले हो जाएं सावधान, अब लगेगा 60 फीसदी इनकम टैक्स

20 बिंदुओं पर होगी किसानों की खेती की परख

जैविक खेती करने वाले तीन किसानों का चयन करने के लिए उन्हें 20 बिंदुओं के आधार पर परखा जाएगा. इसमें वर्मी कंपोस्ट, जैविक बीज, जैव उर्वरक का इस्तेमाल, जैविक विधियों से कीटनाशी और रोग प्रबंधन का यूज समेत अन्य बिंदू प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट से किसान विजिट कर सकते हैं. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science