देश – GOOD NEWS: गरीबों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, घर बनाने को मिलेंगे 8 लाख…लॉंच कर दी अनोखी योजना #INA
PM Awas Yojana: केंद्र की मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग और नागरिक को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाओं का श्रीगणेश किया है. क्योंकि मोदी सरकार का नारा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. यही वजह है कि सरकार अपनी हर योजना में सभी नागरिकों का ध्यान रखती है. खासकर गरीबों का. इस क्रम में मोदी सरकार ने आम जनता को रियायती दर पर आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम आवास योजना की शुरुआत की है. सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी का दूसरा चरण यानी पीएमएवाई-यू 2.0 को मंजूरी दी है.
यह खबर भी पढ़ें- Bad News: अभी-अभी सरकारी कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका! सरकार के ऐलान से निराशा का माहौल
2.30 लाख करोड़ रुपए का बजट
केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी ईडब्ल्यूएस, निम्न आय वर्ग एलआईजी और मध्यम आय वर्ग यानी एमआईजी के परिवारों को मिलेगा. यही नहीं इन मकानों पर 4 प्रतिशत ब्याजा सब्सिडी का भी प्रावधान किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत सरकार अगले पांच वर्षों में एक करोड़ शहरी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभान्वित करेगी. इसके साथ ही सरकार ने इस योजना के लिए 2.30 लाख करोड़ रुपए का बजट भी निर्धारित किया है. हालांकि यह आर्थिक सहायता राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोग से पूरी की जाएगी.
यह खबर भी पढ़ें- UP Ration Card List 2024: यूपी राशन कार्ड की नई लिस्ट आउट, कट गया इन लोगों का नाम!
ब्याज सब्सिडी योजना कर रही आकर्षित
इस योजना में व्यवस्था की गई है कि 25 लाख तक के होम लोन पर 12 साल तक के लिए ब्याज सब्सिडी, पहले 8 लाख तक के लोन पर चार प्रतिशत की दर से सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ ही 35 लाख तक की कीमत वाले मकानों के लिए भी यह सुविधा शुरू की गई है. इस योजना से जुड़े पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी की राशि 1.80 लाख तक पांच सालों की किश्तों में सीधे उनके अकाउंट में भेज दी जाएगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.