देश – ICICI Bank: बैंक में तलाशी करने पहुंची GST की टीम, जानें क्यों? #INA
GST Team Searched ICICI Bank: महाराष्ट्र स्टेट जीएसटी विभाग ने 4 दिसंबर को देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI के तीन ऑफिस में सर्च शुरू किया है. इसकी जानकारी बैंक ने भी बीते दिन देर शाम दी थी. इस सर्च अभियान को लेकर ना अभी तक बैंक ने और ना ही जीएसटी विभाग की तरफ से बताया गया है कि आखिर किस वजह से यह सर्च किया जा रहा है, लेकिन जानकारी की मानें तो यह सर्च बैंक पर जीएसटी चोरी और आर्थिक अनियमितता को लेकर की जा रही है.
ICICI बैंक के तीन ऑफिस में GST विभाग कर रही है सर्च
“…on December 4, 2024, GST authorities initiated search at three offices of ICICI Bank. The proceedings are on-going and the Bank is co-operating fully in providing data as per request placed…” says ICICI Bank pic.twitter.com/biZbC9RfmY
— ANI (@ANI) December 5, 2024
बैंक ने दी सर्च की जानकारी
यह सर्च महाराष्ट्र जीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 67 (1), (2) के अनुसार की जा रही है. इस रेड के बाद से शेयर बाजार में भी आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर देखा जा रहा है. अब तक बैंक के शेयरों पर कुछ खास असर नहीं देखा जा रहा है.
बैंक का मार्केप कैप 9 लाख करोड़
हालांकि, अब तक बैंक की तरफ से ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये है. बैंक का शेयर पिछले एक साल में करीब 30 फीसदी बढ़ा है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.