देश – इधर देवेंद्र फडणवीस ने ली शपथ, उधर उद्धव और राज ठाकरे ने बनाई दूरी, कहीं रिश्तों में दरार के संकेत तो नहीं ! #INA

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री और कई दिग्गज मौजूद रहे. इसके साथ-साथ फिल्मी, खेल और उद्योग जगत के कई नामी-गिरामी लोगों ने भी शिरकत की. लेकिन, इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम से शिवसेना के उद्धव ठाकरे, एनसीपी के शरद पवार, कांग्रेस के नाना पटोले और मानसे के राज ठाकरे. हालांकि, किसी भी राज्य में सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रोटोकॉल कहता है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों और पार्टियों के प्रमुख को निमंत्रण भेजा जाता है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर ये सारे नेता किन वजहों से शपथ ग्रहण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे.
महाराष्ट्र में एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस की सीएम के रूप में वापसी हुई है. एनसीपी के अजित पवार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बने हैं. मुंबई के आजाद मैदान में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में पूरे देश की नजर थी. पीएम मोदी सहित देश के कई राज्यों को सीएम आए हुए थे, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और एनसीपी (शरद) के प्रमुख शरद पवार शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहे.
तीनों शपथ ग्रहण समारोह में अनुपस्थित
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शरद पवार दिल्ली में होने की वजह से इस समारोह में नहीं आ सके. राज ठाकरे की तरफ से कहा गया है कि वह व्यक्तिगत कारणों से शामिल नहीं हुए वहीं उद्धव ठाकरे की तरफ से पुष्टि नहीं हुई है कि वह शपथ ग्रहण समारोह से दूरी क्यों बनाई.
रिश्ते में आ गई दरार
आपको बता दें कि बीते महाराष्ट्र चुनाव में दो प्रमुख गठबंधन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच जोरदार मुकाबले की बात हो रही थी. लेकिन, जब 23 नवंबर को नतीजे आए तो महायुति ने शानदार जीत दर्ज की. महाविकास अघाड़ी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव को दोनों गठबंधनों अपने आन,बान और शान से जोड़ रखा था. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों गठबंधन में काफी तरार भी हुए. ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और एक हैं तो सेफ हैं जैसे नारे पर दोनों गठबंधन आमने-सामने रहे.
लेकिन, राजनीति में ये देखा जाता है कि जब किसी एक पार्टी या गठबंधन की हार होती है तो उसे सहजता के साथ स्वीकार कर एक-दूसरे को बधाई दी जाती है. लेकिन, महाराष्ट्र में गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह से राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की अनुपस्थिति बता रहा है कि दोनों गठबंधन में खाई काफी गहरी हो चुकी है, जो इतनी जल्दी शायद न भर पाए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.