देश – उत्तर प्रदेश के इस जिले में हथियारों की होम डिलीवरी, ऑनलाइन ऑर्डर पर तंमचा-कट्टा #INA

Azamgarh Weapons Home Delivery: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब और खाने की जगह हथियारों की घर पर होम डिलीवरी की जा रही थी. इस खुलासे के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है कि आखिर इतने दिनों से लोग असलहों की ऑनलाइन डिलीवरी कैसे कर रहे थे और पुलिस को इसकी सूचना अब तक कैसे नहीं मिली.
आजमगढ़ में हथियारों की होम डिलीवरी
बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली क्षेत्र में यह गैर-कानूनी धंधा चलाया जा रहा था. सूचना मिलते ही जैसे ही पुलिस छापेमारी करने पहुंची, वह भी हैरान रह गई. बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आजमगढ़ पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और वहां से बहुत बड़ी संख्या में कारतूस, खोखा और हथियार बरामद किए. इसके साथ ही पुलिस ने 5 हिस्ट्रीशूटरों को भी गिरफ्तार किया है.
ऑनलाइन ऑर्डर पर मिनटों में डिलीवरी
गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में बदमाश ने कबूला कि लोग मोबाइल के जरिए हथियारों का ऑर्डर देते थे. ऑर्डर मिलने के बाद दिए गए पते पर हथियारों की डिलीवरी कर दी जाती थी. पुलिस ने इस धंधे के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई राज्यों में अलग-अलग मामलों में केस दर्ज है.
यह भी पढ़ें- राकेश टिकैट को पकड़ने के लिए पुलिस को लगानी पड़ी दौड़, वीडियो में देखें कैसे हिरासत में लिए गए BKU नेता
पुलिस ने किया बड़ा भंडाफोड़
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यहां से किस-किस जगह पर हथियारों की डिलीवरी की गई है. इतना ही नहीं अभी किसके ऑर्डर पर हथियार तैयार किए जा रहे थे. इतना ही नहीं, पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि लाइसेंसधारी लोग भी यहां से हथियार मंगवाते थे. सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही कई बड़े खुलासे किए जा सकते हैं.
5 लोगों को किया गया गिरफ्तार
इस खुलासे पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां कई सालों से हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग और डिलीवरी का काम किया जा रहा था. इस पूरे मामले में 6 लोगों को नामजद किया गया है और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.