देश – डार्क सर्कल्स कम करने का देसी नुस्खा, इन दो सस्ती चीजों की पड़ेगी जरूरत #INA

How to remove dark circles quickly: आंखों के नीचे काले घेरे यानि डार्क सर्कल पड़ने की वजह से हमारे चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है. इससे न केवल चेहरा डल नजर आता है जबकि कई बार आप कम उम्र से पहले ही उम्रदराज नजर आने लगती हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए कई महिलाएं तमाम उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. वहीं कुछ मेकअप के जरिए इसे छुपाने की कोशिश करती हैं. आंखों के नीचे काले घेरे को आप घर पर बड़ी आसानी से दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको महज दो सस्ती चीजों की जरूरत पड़ेगी. यूं तो आपने भी कई तरह की अंडर आई क्रीम या फिर तरह-तरह के आई पैच का इस्तेमाल किया होगा. लेकिन इससे डार्क सर्कल्स जड़ से खत्म नहीं होते हैं. इतना कुछ लगाने के बाद भी अगर आपके डार्क सर्कल्स हल्के नहीं हो रहे हैं तो हमारे बताए इस नुस्खे को जरूर ट्राई करें. 

डार्क सर्कल्स जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें?

डार्क सर्कल्स जड़ से खत्म करने के लिए आपको सुपारी और कैस्टर ऑयल की जरूरत पड़ेगी. इसके जरिए न केवल ये धीरे-धीरे धुंधले नजर आएंगे. इसके साथ ही लंबे समय तक इसका यूज करने से ये हमेशा के लिए गायब हो जाएंगे. 

सुपारी

सदियों से ही आयुर्वेद में सुपानी का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता रहा है, जिसमें स्वास्थ्य और त्वचा दोनों ही शामिल हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं. साथ ही सुपारी में मौजूद टैनिन स्किन को टाइट करता है, डार्क सर्कल्स और डार्क स्पॉट्स को कम करने में भी मदद करता है.

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल में रिसिनोलेइक एसिड होता है, जो स्किन को नरिश करने और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है. ये आंखों के नीचे की सूजन को कम करने और काले घेरे को हल्का करने में भी फायदेमंद है.

ऐसे करें सुपारी और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल

सबसे पहले आप एक सिलबट्टा या फिर पत्थर लें और उसमें 2 चम्मच कैस्टर ऑयल डाल दें.
इसके बाद सुपारी का एक टुकड़ा लें और कैस्टर ऑयल में गोल-गोल घुमाते हुए घिसें.
जब तेल में घिस-घिसकर सुपारी का पेस्ट बन जाए तो इसे अपनी आंखों के नीचे काले घेरों पर लगाएं.
15 मिनट तक रखने के बाद फेस वॉश कर लें और फिर देखें कैसे पहली बार में ही डार्क सर्कल्स हल्के दिख रहे हैं.
बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे राज को सोने से पहले इस्तेमाल करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: बाजरे की रोटी खाने वाले हो जाएं सर्तक, इन लोगों की सेहत के लिए हानिकारक


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science