देश – ' मेरे स्कर्ट में हाथ डालकर..', ऋतिक रोशन के चाचा की घिनौनी करतूत, घर बुलाकर सिंगर संग की अश्लील हरकतें #INA
Rajesh Roshan Accused Of Sexual Harassment: ऋतिक रोशन एक फिल्मी परिवार से आते हैं. जहां ऋतिक रोशन के सुरस्टार कहलाते हैं. तो वहीं उनके पिता राकेश रोशन एक अच्छे एक्टर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर रहे हैं. वहीं उनके भाई राजेश रोशन ने संगीत की दुनिया में नाम कमाया है. फिल्मी दुनिया से होने का नाते रोशन परिवार आए दिन चर्चा में बना रहता है. लेकिन इस वक्त रोशन फैमिली कुछ ऐसी वजह से सुर्खियों में हैं, जिससे उनके प्रशंसक भी हैरान-परेशान हो जाएंगे.
कौन है वो सिंगर?
दरअसल, हाल ही में एक सिंगर ने ऋतिक रोशन के चाचा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिस सिंगर ने उनपर ये गंभीर आरोप लगाया है वो बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती है. लग्नजीता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिग्गज संगीत निर्देशक राजेश रोशन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.गायिका ने बताया कि यह घटना सालों पहले मुंबई में रोशन के घर पर हुई थी.
काम के लिए बुलाया घर
हालांकि हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान लग्नजिता ने उस घटना को याद किया, जब वह काम के लिए रोशन के घर गई थीं और इस बहाने निर्देशक ने उनका यौन शोषण किया था. लग्नजिता बोलीं, ‘जब मैं मुंबई में रहती थी तो उन्होंने मुझे अपने सांताक्रूज स्थित घर पर काम के सिलसिले में मिलने के लिए बुलाया था. मैं जब वहां पहुंची तो उन्होंने मुझे बैठने के लिए कहा और फिर वह भी मेरे बगल में बैठ गए.
स्कर्ट में डाल दिया हाथ
सिंगर ने आगे कहा कि ‘मैंने कई विज्ञापन जिंगल गाए. मेज पर एक आईपैड था.उन्होंने मुझसे अपना कुछ काम दिखाने के लिए कहा. जैसे ही मैंने आईपैड ब्राउज किया, मैंने देखा कि वह मेरी तरफ झुके और अचानक मेरी स्कर्ट में हाथ डाल दिया. ये मेरे लिए काफी असहज करने वाला था. मैंने उस वक्त उनसे कुछ कहा नहीं बस उठी और वहां से बाहर चली गई. मैंने इस पर ज्यादा हंगामा नहीं किया, क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनकी समस्या और गलती थी कि उन्होंने ऐसा व्यवहार किया.यह मेरी गलती नहीं थी.’ बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती के इस खुलासे ने लोगों को हैरान कर दिया है. फिलहाल इसपरराजेश रोशन की तरफ से किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के लिए ‘पुष्पा 2’ ने बढ़ाई मुसीबत, प्रीमियर में हुई भगदड़ केस ने पहुंचाया जेल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.