देश – अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले भारतीयों की संख्या में इजाफा, इस साल पकड़े गए 40 हजार से ज्यादा लोग #INA

Illegal immigration of Indians: अमेरिका जाने की चाह रखने वाले भारतीयों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसमें  ऐसे लोगों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई है जो अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करते हैं. अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले भारतीयों में बड़ी संख्या कनाडा की सीमा से जाने वालों की है. हालांकि, राष्ट्रपति-चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद आने वाली सरकार और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार के बीच एक प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दा बन गया है, लेकिन हाल के वर्षों में कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच सीमा पर भारतीय नागरिकों द्वारा अमेरिका में अवैध आव्रजन में भारी वृद्धि देखी गई है.

अवैध रूप से प्रवेश करने वालों में 22 फीसदी भारतीय

अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग द्वारा उत्तरी सीमा पर मुठभेड़ों के आंकड़ों के अनुसार, अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करने वालों में भारतीयों की कुल संख्या का 22 प्रतिशत हो गई है, जो अपने आप में चौकाने वाला है. बता दें कि यूएससीबीपी अपने वित्तीय वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक का डेटा प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल के बाद पुडुचेरी में बाढ़ का कहर, सेना ने संभाला मोर्चा

साल 2022 में अमेरिका में प्रवेश करने के लिए कुल 109,535 कोशिशें की गई. जिनमें भारतीयों की संख्या लगभग 16 प्रतिशत थी. साल 2023 में भी अवैश रूस से प्रवेश की कोशिश करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई, उस साल अमेरिकी में अवैध रूप से प्रवेश की कोशिश करने वालों की कुल संख्या बढ़कर 189,402 हो गए, जिनमें भारतीयों की संख्या 30,010 थी.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के लिए प्रयागराज में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति से भी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, तैयारी जानकर रह जाएंगे हैरान

43 हजार से ज्यादा भारतीयों ने की अवैध प्रवेश की कोशिश

जबकि इस साल अमेरिका में कुल 198,929 लोगों ने अवैश रूप से प्रवेश करने की कोशिश की, इनमें भारतीयों की कुल संख्या 43,764 थी जो कुल आंकड़ों का करीब 22 फीसदी है. हालांकि ये आंकड़ी सिर्फ वह है जिन्हें सीमा पर तैनात अधिकारियों ने पकड़ा है. जबकि अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने में सफल रहे उनका आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें: नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे पर सर्दियों में लागू होंगे यातायात के नए नियम, उल्लंघन करने पर देना होगा भारी भरकम जुर्माना

ट्रंप की सीमा पर कार्रवाई

बता दें कि सीमा का मुद्दा उन मुद्दों में से एक है, जिसके बारे में डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि कनाडा को 25 प्रतिशत टैरिफ से बचना है तो उसे इसे हल करना होगा. कनाडाई मीडिया के मुताबिक, शुक्रवार को जब ट्रूडो ने ट्रंप के साथ यू.एस. थैंक्सगिविंग में शामिल होने के लिए फ्लोरिडा के मार-ए-लागो का अघोषित दौरा किया, तो इस पर चर्चा की गई. ट्रूडो के साथ कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक भी थे, जो सी.बी.पी. के समकक्ष, कनाडाई सीमा सेवा एजेंसी के प्रभारी हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News