देश – IND vs AUS: 39 रन की पार्टनरशिप ने गाबा में तोड़ा कंगारुओं का घमंड, विराट-गंभीर के रिएक्शन हुआ वायरल #INA
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम गाबा टेस्ट मैच में फॉलोऑन खेलने से बच गई. इसका क्रेडिट जाता है आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह को… जी हां, आकाश ने जिस तरह से रन बनाए और दूसरे छोर से बुमराह ने जिस तरह पारी को संभाला, वो वाकई कमाल का रहा. इन पुछल्ले बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की तीखी गेंदबाजी का डटकर सामना किया और 39 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को फॉलोऑन के जंजाल से मुक्त कराया.
बुमराह-आकाशदीप ने लूटी महफिल
कहने को तो जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्होंने जो किया उसकी तारीफ हर तरफ हो रही है. खराब शुरुआत से उबरकर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बीच पार्टनरशिप हुई. मगर, केएल राहुल 84(139) और जडेजा 77(123) रन की पारी खेलकर आउट हो गए. जड्डू के आउट होने के बाद भारतीय टीम को डर था कि अगर ऑस्ट्रेलिया के पास 200 से अधिक रन की बढ़त रहती है, तो भारत को फॉलोऑन खेलना पड़ सकता है.
😭😭😭 pic.twitter.com/sQ6KzqE9sC
— soo washed (@anubhav__tweets) December 17, 2024
मगर, तभी बुमराह और आकाशदीप ने टीम इंडिया की इज्जत बचाने की जिम्मेदारी संभाली और 39 रनों की पार्टनरशिप की. यकीनन ये पार्टनरशिप भारतीय टीम के लिए काफी खास है, क्योंकि इसने फॉलोऑन से बचाया.
ड्रेसिंग रूम से वायरल हुआ रिएक्शन
इधर मैदान पर आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने भारत को फॉलोऑन खेलने से बचाया, उधर ड्रेसिंग रूम में सबने मिलकर इसका जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल है. हेड कोच गौतम गंभीर ताली बजा रहे थे, तो वहीं विराट कोहली ने गंभीर और रोहित से पूरे जोश के साथ हाई फाई किया.
ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है गाबा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा गाबा टेस्ट मैच तेजी से ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. पहली पारी में जहां, ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए, वहीं पहली पारी में चौथे दिन के खत्म होने तक भारत का स्कोर 252/9 का है. अब देखने वाली बात होगी की मैच के पांचवें दिन मौसम कैसा रहता है और इसी पर मैच का रिजल्ट निर्भर कर सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने केएल राहुल को नहीं पूरा करने दिया शतक, कैच का VIDEO देख उड़ जाएंगे होश
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.