देश – IND vs AUS: दुनिया के सामने शर्मिंदा हुई ऑस्ट्रेलिया, डे-नाइट मैच में खुल गई तैयारियों की सारी पोल #INA

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन ही मजेदार नजारा देखने को मिला जब एडिलेड ओवल मैदान में एक नहीं बल्कि दो बार बिजली जाने से खेल को रोका गया. हालांकि दोनों मौकों पर चंद सेकेंडों में ही बिजली वापस आ गई थी. जैसे ही लाइट गई, फैंस ने अपने-अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाकर इस घटना को यादगार बनाया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर की है. जब हर्षित राणा बॉलिंग कर रहे थे. ओवर की पहली गेंद डाले जाने के बाद अचानक मैदान पर अंधेरा छा गया, लेकिन कुछ ही देर में लाइट वापस आ गई. अभी हर्षित ने दो गेंद ही फेंकी थीं, तभी मैदान में दोबारा लाइट चली गई. हर्षित राणा इससे नाखुश दिखाई दिए. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एक एक बड़ा खेल माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के विश्व स्तरीय मैदान हैं, इसलिए वहां लाइट जाने जैसी घटनाएं कम ही देखने को मिलती हैं. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को लोग ट्रोल कर रहे हैं.  

भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल

एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल गोल्डन डक का शिकार बने. उन्हें मिचेल स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन उसके बाद टीम इंडिया का मीडिल ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. राहुल 37 रन बनाकर आउट हुए. फिर गिल भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

रोहित शर्मा और विराट कोहली फेल साबित हुए. रोहित 3 और कोहली 7 रन बनाकर चलते बने. ऋषभ पंत ने 21 रनों का योगदान दिया, लेकिन आखिरी में नीतीश रेड्डी ने टीम इंडिया को 150 के पार पहुंचाया. नीतीश ने कठिन परिस्थितियों में 42 रन की पारी खेली. इस तरह भारतीय टीम 180 रनों पर ही सिमट गई. मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट चटकाए.

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा 

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. खव्जा 13 रन बनाकर आउट हुए. वहीं मार्नस लबुशेन अभी 20 और नाथन मैकस्वीनी 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. कंगारू टीम अब भी पहली पारी में 94 रनों से पीछे है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News