देश – IND vs AUS: गाबा टेस्ट में बढ़ेंगी भारत की मुश्किलें! कुछ ही घंटों में खत्म होगा इस खूंखार गेंदबाज की फिटनेस पर सस्पेंस #INA

Josh Hazlewood Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब काफी दिलचस्प होती जा रही है. पहला मैच भारत ने जीता. जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. अब 24 घंटे के अंदर फैसला हो जाएगा कि जोश हेजलवुड तीसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं. बता दें कि तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जाएगा.

कुछ ही घंटों में होगा हेजलवुड की वापसी पर फैसला

33 साल के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं. उन्होंने अपनी इंजरी से उबरने के लिए एडिलेड ओवल में काफी प्रैक्टिस की. उन्होंने सोमवार को दो लंबे स्पैल गेंदबाजी की ताकि अपनी फिटनेस का आकलन कर सके. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि तीसरे टेस्ट वो खेलेंगे या नहीं ये अगले 24 घंटों में तय की जाएगी. Josh Hazlewood ने कहा, “मुझे अगले दिन अपनी बॉडी की प्रतिक्रिया का इंतजार करना होगा. यदि मैं पूरी तरह ठीक महसूस करता हूं, तभी खेलने का फैसला लूंगा.”

लंबे समय से चोटों से जूझ रहे हैं हेजलवुड

जोश हेजलवुड लंबे समय से साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं. साल 2021-22 एशेज सीरीज और 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अधिकतर मैच नहीं खेल पाए थे. उन्होंने बताया कि यह समस्या उनकी शारीरिक रचना से भी जुड़ी है, जिसमें पसलियों और कूल्हे की हड्डी के बीच कम गैप होता है, जिससे मांसपेशियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.

तेज गेंदबाज ने कहा, “अगर एडिलेड टेस्ट गर्मियों का आखिरी मैच होता, तो मैं खेलने का रिस्क ले सकता था. लेकिन इसका मतलब यह होता कि मुझे बाद में लंबा रेस्ट करना पड़ता. मैं अब अपनी चोट और रिकवरी के अनुभव को बेहतर ढंग से समझता हूं.”

यह भी पढ़ें:  SA vs SL: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया, WTC की पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, ऑस्ट्रेलिया को नुकसान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: गुजरात टायटंस को चैंपियन बनाएगा उनका ये 2.60 करोड़ वाला खिलाड़ी, शतक लगाकर दिए संकेत


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News