देश – IND vs AUS: सुबह कितने बजे शुरू होगा गाबा टेस्ट मैच? जानें किस चैनल पर देख सकेंगे LIVE #INA
IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा. जी हां, गाबा, जहां पिछली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था. अब एक बार फिर रोहित एंड कंपनी इस मैदान पर वापसी के उद्देश्य से उतरेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको भरात-ऑस्ट्रेलिया से जुड़े
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जाने वाला है. इस मैच की टाइमिंग में बदलाव है. जी हां, फैंस को मैच देखने के लिए अपनी नींद खराब करनी होगी. भारतीय समयानुसार, गाबा टेस्ट सुबह 5.50 बजे से खेला जाएगा और टॉस के लिए दोनों कप्तान 5.20 मिनट पर मैदान पर आएंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 109 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 33 मैच भारत ने जीते हैं और 46 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. इस दौरान 29 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं और 1 मैच टाई हुआ है. हेड टू हेड देखकर तो यही लगता है कि ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. मगर, पिछली बार गाबा में भारत ने जो ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, उसके बाद कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया टीम दबाव में होगी.
1-1 की बराबरी पर है सीरीज
भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज की थी. लेकिन, फिर एडिलेड में वापसी की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया है. अब भारतीय टीम पूरी कोशिश करेगी कि वह गाबा टेस्ट में वापसी करे और सीरीज में फिर से बढ़त हासिल करे.
ऐसी है दोनों टीमें
भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रrत बुमराह, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, रवींद्र जड़ेजा , रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप.
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर, जोश इंग्लिस, ब्रेंडन डोगेट , शॉन एबॉट.
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का है बुरा हाल, 5 शर्मनाक रिकॉर्ड हो चुके हैं दर्ज
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.