देश – Ind vs Pak Hockey Final: भारत ने जीता जूनियर एशिया कप, फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराया #INA

India vs Pakistan Hockey Final: पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 हॉकी का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला जा रहा है. ओमान के मस्कट में खेले गए इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने बाजी मारी है. वह अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब हुई है. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी दमदार रहा. उसने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की अपने सभी मैच को जीतते हुए फाइनल में पहुंची. मगर अंतिम मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई.

दोनों ही टीमों ने अटैकिंग से की शुरुआत

भारत और पाकिस्तान की टीमों ने फाइनल मैच में दमदार प्रदर्शन किया. फाइनल मैच में दोनों टीमों ने अटैकिंग खेल दिखाया. पाकिस्तान ने इस मुकाबले की शुरुआत मिनटों में गोल दागकर 1-0 की बढ़त बनाई. हालांकि, भारत ने चौथे मिनट में गोल करके मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. भारत की ओर से अरजीत सिंह हुंदल ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला डाला. इसके कारण पहला क्वार्टर बराबरी पर अंत हुआ.

ये भी पढे़ं: Devendra Fadnavis ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, एक ही कार में ‘महायुति’ के नेता सवार

दूसरे हॉफ में मुकाबला 3-3 की बराबरी पर आया

दूसरी क्वार्टर में भारतीय टीम की ओर से दमदार शुरुआत हुई. अरजीत सिंह हुंदल ने 18वें मिनट में दोबारा से पेनल्टी कॉर्नर  को गोल में तब्दील कर दिया. टीम को 2-1 की बढ़त मिली. इसके बाद 19वें मिनट में भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को 3-1 कर दी है. दिलराज सिंह ने शानदार फील्ड गोल किया. दूसरा क्वार्टर के खत्म होते ही पाकिस्तान ने दोबारा से वापसी की. हाफ टाइम से ठीक पहले पेनाल्टी कॉर्नर से गोल किया. इसके कारण मुकाबला हाफ टाइम पर 3-2  पर पहुंचा. दूसरे हॉफ में मुकाबले को 3-3 की बराबरी पर ला खड़ा किया. आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम की ओर से शुरुआत में गोल देखा गया. अरजीत सिंह हुंदल ने मुकाबले में सिर्फ एक और गोल किया. भारत को 4-3 की बढ़त मिली. इसके बाद भारत ने अंतिम  क्वार्टर में एक और गोल की बढ़त को 5-3 कर दिया.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science