देश – भारत समेत ब्रिक्स देशों को डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर पलटवार, जानें क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर #INA

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ होने से पहले टैरिफ को लेकर दुनिया के देशों को धमाकाना शुरू किया है. डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, अगर BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, साऊथ अफ्रीका जैसे विकासशील देशों का समूह) देशों ने अमेरिकी डॉलर को रिप्लेस करने का प्रयास किया तो उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप की ये धमकी विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान बाद सामने आई है. 

ये भी पढ़ें: भारत की ताकत में होगा इजाफा, जल्द नौसेना के बेड़े में शामिल होंगे 26 राफेल लड़ाकू विमान

विदेश मंत्री ने बेहद सधे हुए लहजे में ये कहा

सीआईआई पार्टनरशिप समिट में विदेश मंत्री ने बेहद सधे हुए लहजे में कहा, ‘ट्रंप के दूसरे कार्यकाल को लेकर व्यापारिक हलकों ये बातें जारी हैं. उन्हें इस बात मुझे हैरानी  नहीं कि इस पर बहस की जाए. ट्रंप के पहले शासनकाल में दुनिया के अलग-अलग देशों में प्रशासन से अलग-अलग अनुभव हुए. 

यह पारस्परिक रूप से लाभकारी है

मैं यह विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि भारत के लिए अमेरिका के साथ रणनीतिक मेलजोल वक्त के साथ गहरा रहा है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा वातावरण तैयार किया गया है, जिसमे अधिक सहयोग की बात कही जा सकती है.’ जयशंकर के अनुसार, ‘स्वाभाविक रूप से दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच हमेशा कुछ देना और लेना होगा. जब  हम आर्थिक या प्रौद्योगिकी डोमेन को देखा करते हैं तो हाल के वर्षों में भारत-अमेरिका के बीच विश्वसनीय और भरोसेमंद साझेदारी हुई. इससे आगे कुछ भी है, यह पारस्परिक रूप से लाभकारी है. इसको लेकर जितना अधिक योगदान दे सकता है, हमारी अपील है कि उतनी ही मजबूत होगी. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News