देश – INS Tushil: हिंद महासागर में बढ़ेगी चीन की मुश्किल, भारतीय नौसेना में शामिल हुआ INS तुशील, ये हैं खूबियां #INA
INS Tushil: भारत अपनी तीनों सेनाओं- थल सेना, वायु सेना और नौसेना की लगातार ताकत बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में गाइडेड मिसाइल युद्धपोत आईएनएस तुशील को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है. इससे न सिर्फ भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा होगा बल्कि ये हिंद महासागर में भी चीन के खिलाफ एक मारक हथियार साबित होगा.
इस युद्धपोत का निर्माण और डिजाइन रूस में की गई है. सोमवार को इसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों इस मौके पर उपस्थित रहे. इस जहाज को रूस के तटीय शहर कैलिनिनग्राद से भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया.
Delighted to attend the Commissioning Ceremony of #INSTushil, the latest multi-role stealth-guided missile frigate, at the Yantar Shipyard in Kaliningrad (Russia).
The ship is a proud testament to India’s growing maritime strength and a significant milestone in long-standing… pic.twitter.com/L6Pok31wQJ
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 9, 2024
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.