देश – IPL 2025: दुनिया के 2 खूंखार युवा बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाएंगे दूसरा खिताब, बल्ले से मचा रहे हैं तबाही #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 युवा खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले सीजन अपने खेल से खासा प्रभावित किया था. इनमें से एक खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में जलवा बिखेर रहा है तो दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना छाप छोड़ रहा है. इसी तरह ये दोनों खेलते रहे तो आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद अपनी दूसरी खिताब जीत सकती है. 

SRH ने नीतीश रेड्डी को किया था रिटेन

IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 21 साल के नीतीश रेड्डी को 6 करोड़ में रिटेन किया है. पिछले सीजन इस युवा खिलाड़ी ने खासा प्रभावित किया था. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला. Nitish Reddy इस वक्त भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा हैं. इस सीरीज के दूसरे मैच में जब टीम इंडिया मुश्किल में थी तब इस युवा खिलाड़ी ने कठिन परिस्थितियों में 42 रनों की पारी खेली और टीम का भारत का स्कोर पहली पारी में 180 तक पहुंचाया. उन्होंने इस दौरान 3 चौके और और 3 छक्के लगाए.

IPL 2024 में ऐसा रहा था नीतीश रेड्डी का प्रदर्शन

नीतीश रेड्डी ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वो टीम इंडिया के भविष्य के सितारे हैं. नीतीश ने पिछले सीजन 13 आईपीएल मैचों में 303 रन बनाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 76 रन रहा था. उन्होंने लगभद 143 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए थे. वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

SRH ने अभिषेक शर्मा पर जताया भरोसा

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा को मोटी रकम दिया है. SRH ने उन्हें 14 करोड़ में रिटेन किया है. अभिषेक इस वक्त घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं. टूर्नामेंट के एक मैच में अभिषेक ने सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़ इतिहास रच दिया. उन्होंने 365.52 रनों की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की शतकीय पारी खेली है. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए और 11 छक्के लगाए.

अभिषेक शर्मा का आईपीएल करियर

IPL 2024 में अभिषेक शर्मा ने SRH के लिए कई तूफानी पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी. अभिषेक ने आईपीएल में अब तक 63 मुकाबलों में 155.24 की स्ट्राइक रेट और 25.50 के औसत से 1377 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक आए हैं. अब देखने वाली बात होगी की आईपीएल 2025 में Abhishek Sharma का प्रदर्शन कैसा रहता है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science