देश – IPL 2025: एमएस धोनी और सीएसके के लिए बड़ी खुशखबरी, इस खिलाड़ी ने जगाई आईपीएल जीतने की उम्मीद #INA

Shivam Dube: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई और सर्विसेस टीम के बीच 3 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में शिवम दुबे ने जबरदस्त बैटिंग की. मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने पांचवें नंबर पर आकर सिर्फ 37 गेंदों में नाबाद 71 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में दो चौके और छह छक्के शामिल थे. उन्होंने करीब 192 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और सर्विसेस  टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दुबे की इस पारी की बदौलत मुंबई ने 193 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.  

सूर्यकुमार यादव का भी कमाल  

इस मैच में सिर्फ शिवम दुबे ही नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 46 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे. दोनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों ने मुंबई को मैच में मजबूती दी और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया.  

आईपीएल में भी किया था शानदार प्रदर्शन  

शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. पिछले सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में तीन अर्धशतक के साथ 396 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 की टीम में भी जगह मिली थी. हालांकि, वहां उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह सिर्फ 133 रन बना सके.  

जल्द कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी 

शिवम दुबे की यह पारी उनके लिए काफी अहम है. अगर वह इसी तरह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते रहे, तो जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- IPL 2025: बटलर और बोल्ट नहीं, इन 2 खिलाड़ियों का साथ छोड़ राजस्थान रॉयल्स ने किया है ब्लंडर, होगा बड़ा नुकसान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: विराट कोहली के साथ ओपनिंग करेगा ये खूंखार बल्लेबाज, RCB ने 11.50 करोड़ किए हैं खर्च



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News