देश – IPL 2025: KKR से नीलामी में हुआ ब्लंडर, इस खिलाड़ी पर खेल गई गलत दांव! #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जेद्दा में हुई नीलामी में पिछले साल की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुछ ऐसे खिलाड़ी खरीदे, जो उनके लिए अच्छे साबित होंगे. लेकिन इसी ऑक्शन के दौरान फेंचाइजी के एक फैसले ने सभी को हैरान किया और तो और अब आने वाले सीजन में उन्हें ये फैसला भारी पड़ सकता है.
कप्तान के लिए नहीं खर्च किए पैसे
IPL 2025 नीलामी से पहले KKR ने श्रेयस अय्यर की मर्जी के कारण उन्हें रिलीज किया. नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने की कोशिश की, लेकिन 26.75 लाख में नहीं खरीद पाए और वह पंजाब किंग्स में चले गए. जब श्रेयस अय्यर को खरीदने से चूकने के बाद फिर KKR ने केएल राहुल के लिए बोली बीच में ही छोड़ दी, जो 14 करोड़ रुपये में डीसी के साथ जुड़ गए. फ्रेंचाइजी आसानी से राहुल को खरीदकर टीम की कप्तानी सौंप सकती थी.
वेंकटेश पर खर्च कर दिए 23.75 लाख
इस बात में कोई शक नहीं है कि वेंकटेश अय्यर एक अच्छे बल्लेबाज हैं और उन्होंने पिछले सीजन KKR को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. मगर, फ्रेंचाइजी ने उन्हें 23 करोड़ 75 लाख रुपये देकर खरीदा है, जबकि उनके पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है. ऐसे में फ्रेंचाइजी मजबूरन उन्हें कप्तान बना सकती है.
मगर, गौर करने वाली बात ये भी है कि वेंकटेश पर अब 23.75 करोड़ रुपये का प्रेशर भी होगा. अक्सर ये देखा जाता है कि खिलाड़ी प्राइज के प्रेशर के चलते अपना बेस्ट नहीं दे पाते. ऐसे में अब इस खिलाड़ी के साथ भी ऐसा देखा जा सकता है. वेंकटेश को अब बल्लेबाजी क्रम में श्रेयस की जगह नंबर 4 पर भी खेलना होगा. अब देखने वाली बात होगी कि क्या वे बतौर लीडर और बल्लेबाज श्रेयस जैसा प्रभाव छोड़ पाएंगे या नहीं.
IPL 2025 में ऐसी है KKR की टीम
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक
ये भी पढ़े: IPL 2025: पहले मैच में ऐसी होगी CSK की प्लेइंग-11, देखिए किन्हें मौका देंगे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़
ये भी पढ़े: Cheerleader Salary in IPL: आईपीएल में चीयरलीडर्स की सैलरी कितनी होती है? जानकर चौंक जाएंगे आप
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.