देश – IPL 2025: मिचेल स्टार्क का घमंड हुआ चकनाचूर, इन 3 विदेशी गेंदबाजों को मिले हैं उनसे अधिक पैसे #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क को 24.75 करोड़ में खरीद कर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा.
पहले श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा तो कुछ देर बाद ऋषभ पंत को एलएसजी 27 करोड़ में खरीद उन्हें लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था. स्टॉर्क भी बिके लेकिन उन्हें इस बार वो कीमत नही मिली या आधी भी नहीं मिली जो पिछले बार मिली थी. स्टॉर्क को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा. ये रकम उनके पिछली फीस से 13 करोड़ कम है. नीलामी 3 तेज गेंदबाजों को स्टॉर्क से ज्यादा कीमत मिली है. आईए देखते हैं कौन हैं वे गेंदबाज
ट्रेंट बोल्ट
2022 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे बाएं हाथ के न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ में खरीदा. वे पूर्व में भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं और टीम को चैंपियन बनाने में भी उनकी भूमिका रही है.
जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदा. आरसीबी ने इन बेहतरीन तेज गेंदबाज के लिए 12.50 करोड़ रुपये खर्च किए. अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाना जाने वाला ये गेंदबाज पूर्व में आरसीबी का हिस्सा रह चुका है.
ज्योफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ज्योफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में 12.50 करोड़ में खरीदा. आर्चर डेथ ओवर और शुरुआती ओवरों में अपनी घातक गेंदबाजी के साथ साथ निचले क्रम में तूफानी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. ये गेंदबाज पूर्व में भी आरआर का हिस्सा रह चुका है. वे ऑक्शन में आखिरी कुछ दिन पहले शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: क्या विनोद कांबली की याददाश्त हो गई है कमजोर? तेंदुलकर को नहीं पहचान पाए, हैरान हुए सचिन, देखें Video
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 22 साल के विकेटकीपर की दिवानी हो मुंबई इंडियंस ने तोड़ा ईशान किशन से 7 साल पुराना नाता
ये भी पढ़ें- ICC : आईसीसी का इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पर कड़ा एक्शन, दोनों टीमों को हो गया बड़ा नुकसान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.