देश – IPL 2025: RCB के डूब गए 11 करोड़! इस खिलाड़ी ने बढ़ा की टीम की टेंशन #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए. आरसीबी ने कई ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाया, जिन्होंने पिछले कुछ वक्त में अपने खराब प्रदर्शन से टीम की टेंशन बढ़ा दी है. इन खिलाड़ियों में जितेश शर्मा भी शामिल हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उनका काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 में यह खिलाड़ी RCB के पैसे डुबा देगा.
RCB ने 11 करोड़ में खरीदा था
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 31 साल के जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में खरीदा. हालांकि जितेश शर्मा ने घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अपने फ्लॉप प्रदर्शन से आरसीबी की टेंशन बढ़ा दी है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों के बीच जंग देखने को मिली थी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), और दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी जितेश शर्मा को अपने खेमे में शामिल करने में रुचि दिखाई थी.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुए फ्लॉप
Jitesh Sharma घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के 5 मुकाबले महज 124 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला.
आईपीएल में रहा है ऐसा प्रदर्शन
जितेश शर्मा ने अब तक 40 आईपीएल मैचों की 36 पारियों में वह 22.81 की औसत से 730 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 49 रन रहा. IPL 2024 में उन्होंने PBKS के लिए खेलते हुए 14 मैच में 187 रन ही बनाए थे. उनके इस प्रदर्शन के बाद भी आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन पर भरोसा जताया और करोड़ों की कीमत दी, लेकिन पिछले सीजन की तरह IPL 2025 में उनका प्रदर्शन खराब रहता है तो ये आरसीबी के गले का फांस बन सकती है. ऐसे में प्लेइंग 11 में उन्हें शामिल करना RCB के लिए जोखिम भरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी गलती, ट्रेविस हेड को आसानी से पवेलियन भेज सकता था ये गेंदबाज!
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है पंजाब किंग्स, दुनिया के 2 खूंखार ऑलराउंडर होंगे शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK और MI समेत सभी टीमों को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी बना वजह
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.