देश – IPL 2025: ऋषभ पंत इस वजह से नहीं होना चाहते थे रिटेन, दिल्ली कैपिटल्स के हेड ने किया बड़ा खुलासा #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा और वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. वहीं दिल्ली कैपिटल्स द्वारा ऋषभ पंत का रिलीज किए जाने को लेकर कई तरह की बातें सामने आई थी, लेकिन पंत ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर की थी और साफ मना कर दिया था. हालांकि अब Delhi Capitals के हेड कोच हेमंग बगानी ने सब साफ कर दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स के नए हेड हेमंग बगानी ने ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ”DC उन्हें रिटेन करना चाहती थी. लेकिन वे (Rishabh Pant) खुद रिटेन होना नहीं चाहते थे. पंत का कहना था कि वे ऑक्शन में जाकर मार्केट टेस्ट करना चाहते हैं. उनका कहना था कि रिटेंशन प्राइस से ज्यादा दाम मिल सकता है. और अंत में देखिए वही हुआ. यह उनके लिए अच्छा रहा.”

पंत को ऑक्शन में भी खरीदना चाहती थी दिल्ली

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को खरीदने के लिए पूरी कोशिश की थी. डीसी ने 20.75 करोड़ रुपए के प्राइस पर RTM कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपए की आखिरी बोली लगाकर पंत को खरीद लिया. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी पंत को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी.

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

ऋषभ पंत की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 111 मुकाबलों में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका औसत 35.31 और स्ट्राइक रेट 148.93 का रहा है.  

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB के डूब गए 11 करोड़! इस खिलाड़ी ने बढ़ा की विराट कोहली की टेंशन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अगले सीजन इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है पंजाब किंग्स, दुनिया के 2 खूंखार ऑलराउंडर होंगे शामिल

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: CSK और MI समेत सभी टीमों को लगा बड़ा झटका, यह खिलाड़ी बना वजह


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News