देश – IPL 2025: कभी अंपायर को धमकाया, कभी गेंदबाज को लताड़ा… 5 मौके जब मैदान पर फूटा धोनी का गुस्सा #INA

MS Dhoni Got Angry On Field: IPL 2025 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी मजबूत दिख रही है. एमएस धोनी भले ही टीम के कप्तान ना हो, लेकिन वह टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं और वह 6वीं ट्रॉफी जिताने के उद्देश्यर के साथ मैदान पर उतरेंगे. वैसे तो धोनी को उनके कूल नेचर के लिए जाना जाता है और इसी कारण उनका नाम कैप्टन कूल भी रहा. मगर, आईपीएल में उन्हें एक दो बार नहीं बल्कि कई बार गुस्सा करते देखा गया है. 

कभी वह सीधे अंपायर से भिड़ गए, तो कभी उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाड़ियों की क्लास लगा दी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 5 इंसिडेंस के बारे में बताते हैं, जब धोनी को LIVE मैच में भड़कते देखा गया.

5 मौके जब IPL में MS Dhoni को आया गुस्सा

1- गुस्से में फेंका था बैट और ग्लव्स

आईपीएल 2010 में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक मैच खेला गया था, जिसे जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंची थी. उस मैच के आखिरी ओवर में CSK को 16 रन चाहिए थे, जहां माही ने 4 गेंद में ही मैच जिता दिया था. सिक्स लगाकर मैच जिताने के बाद धोनी काफी गुस्से में दिखे थे. वह चिल्लाते हुए गुस्से में अपने हेलमेट और ग्लव्स को फेंकते हुए ड्रेसिंग रूम लौटे थे.

2- ब्रावो पर आया था गुस्सा

आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में धोनी का गुस्से वाला रूप देखने को मिला था. दरअसल, उस मैच में धोनी और ब्रावो के बीच के बीच तालमेल की कमी की वजह से एक कैच छूट गया था. धोनी कैच लेने के लिए कॉल करके भाग रहे थे, लेकिन ब्रावो पहले से ही वहां पहुंच गए और इसी चक्कर में कैच छूट गया. इसके बाद माही ब्रावो से काफी नाराज दिखे थे और ब्रावो की क्लास भी लगाई थी. 

3- दीपक चाहर पर भड़के थे माही

वैसे तो आपने धोनी को आईपीएल के दौरान दीपक चाहर पर कई बार गुस्सा होते देखा होगा. आईपीएल 2019 में जब पंजाब को जीत के लिए 2 ओवर में 39 रन चाहिए थे. तब चाहर आखिरी ओवर में लगातार नो बॉल फेंक रहे थे. ये देख धोनी चाहर के पास गए और उन्होंने जमकर डाट लगाई. तब धोनी ने सबके सामने दीपक की क्लास लगाई थी. हालांकि, धोनी की डांट काम कर गई और दीपक ने विकेट लेकर अपनी टीम की वापसी कराई और अपनी टीम को जीत दिलाई. 

4- मैदान में घुस आए थे धोनी

आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए एक मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो कभी नहीं देखा था. उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 151 रन लगाए थे. जब CSK को जीतने के लिए 58 रन चाहिए थे, तब मिचेल सैंटनर स्ट्राइक पर थे. तब बेन स्टोक्स ने फुल टॉस डाली, जोकि ज्यादा हाइट के चलते नो बॉल लग रही थी.

लेकिन इस गेंद पर सैंटनर ने 2 रन बटोर लिए. बॉलर एंड पर खड़े अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल दिया, लेकिन लेग अंपायर ने इसे लीगल डिलिवरी करार दिया. ऐसे में बाउंड्री लाइन पर खड़े धोनी खुद को रोक नहीं पाए और सीधा मैदान में घुस गए और अंपायर से बहस करने लगे. धोनी मामले को थर्ड अंपायर तक ले जाना चाहते थे, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई और बॉल को लीगल डिलिवरी मानकर वहीं बात को खत्म कर दिया गया. 

5- पथिराना से हुए नाराज

आईपीएल 2023 में एक मौका ऐसा रहा, जब धोनी मैदान पर ही अपना आपा खो बैठे. असल में राजस्थान के साथ खेले गए मैच में माही के पास रन आउट करने का एक अच्छा मौका था, लेकिन तभी तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना बीच में आ गए और बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया. हालांकि, इसके बाद धोनी पथिराना से काफी खफा दिखे थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RR से नीलामी में हुई सबसे बड़ी गलती, 12.50 करोड़ में खरीदा धोखेबाज विदेशी खिलाड़ी!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लान बनाकर धाकड़ स्पिनर्स को खरीदा, इन 3 टीमों के पास हैं सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News