देश – IPL 2025: आईपीएल इतिहास के ये 2 बड़े रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज हैं, आस पास भी नहीं दुनिया का कोई खिलाड़ी #INA

IPL 2025: स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लंबे समय से भारतीय टीम के लिए नियमित रुप से खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन वे इंडियन प्रीमियर लीग में नियमित तौर पर खेलते हैं और लीग के अहम खिलाड़ियों में एक हैं. चहल जिस भी टीम के लिए खेलते हैं एक अहम खिलाड़ी के रुप में उभरते हैं. वे टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाते हैं. 2013 से लीग का हिस्सा रहे चहल के नाम लीग में 2 ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है. 

सबसे ज्यादा विकेट चहल के नाम

युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने अबतक 160 मैच खेले हैं और कुल 205 विकेट लिए हैं. वे लीग में 200 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. लीग में अबतक एक से बढ़कर एक गेंदबाज खेले हैं. ऐसे में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड चहल के नाम होना एक बड़ी उपलब्धि है.

सबसे महंगे स्पिनर

सबसे सफल गेंदबाज होने के साथ साथ युजवेंद्र चहल लीग के इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर भी बन गए हैं. चहल को IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये की बड़ी राशि देते हुए खरीदा था. ये लीग के इतिहास में किसी भी स्पिनर को मिलने वाली .ये सबसे बड़ी राशि है. चहल बेशक फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं लेकिन टीम के लिए नियमित रुप से खेल रहे कुलीदप यादव और आर अश्विन जैसे दिग्गजों को उन्होंने पैसे के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

चौथी टीम की जर्सी में दिखेंगे

युजवेंद्र चहल 2013 से आईपीएल का हिस्सा हैं. 2013 में वे मुंबई इंडियंस के लिए खेले. 2014 से लेकर 2021 तक वे आरसीबी का हिस्सा थे. 2022 से 2024 तक वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे. 2025 से ये गेंदबाज पंजाब किंग्स की जर्सी में अपनी नई पारी की शुरुआत करेगा. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025 का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी, सामने आने से थर्र थर्र कांपते हैं गेंदबाज, खड़े खड़े लगाता है छक्के

ये भी पढ़ें-  Babar Azam: पाकिस्तान में बाबर आजम की हुई घनघोर बेइज्जती, छोटे बच्चे ने दिखा दी औकात, देखें Video

ये भी पढे़ं-  एडिलेड में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हुई बदतमीजी, BCCI ने उठाया ये बड़ा कदम


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News