देश – IPL 2025: कभी आईपीएल के स्टार थे ये खिलाड़ी, आज छोटी-मोटी नौकरी करने को हैं मजबूर #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग, क्रिकेट की दुनिया का ऐसा मंच है, जिसने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी. 2008 में जब इसकी शुरुआत हुई थी. तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये टूर्नामेंट इतना बड़ा बन जाएगा. इस लीग ने कई खिलाड़ियों को करोड़पति बना दिया. जहां कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल में नाम और पैसा दोनों कमाया, वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो अब साधारण नौकरी कर रहे हैं. आइए जानें ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में.

1. सूरज रणदीव

Suraj Randiv - Cricket Country

श्रीलंका के स्पिनर सूरज रणदीव ने 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था. उस सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 6 विकेट लिए थे. लेकिन इसके बाद उन्हें कभी आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. क्रिकेट से दूर होने के बाद सूरज ने बस ड्राइवर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. अब वह एक साधारण जिंदगी जी रहे हैं.  

2. डर्क नैनेस

Dirk Nannes Profile - Cricket Player Australia | Stats, Records, Video

डर्क नैनेस ने दो देश, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड, के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 29 मैच खेले और 28 विकेट लिए. क्रिकेट छोड़ने के बाद अब डर्क नैनेस पूल इंस्पेक्टर का काम करते हैं. साथ ही, वह कमेंट्री भी करते हैं और उनकी खुद की कंपनी है, जो स्विमिंग पूल की सुरक्षा से जुड़ा काम करती है.  

3. सिद्धार्थ कौल

Siddharth Kaul on playing for RCB in IPL 15

भारतीय गेंदबाज सिद्धार्थ कौल, जो RCB, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे, 2025 में आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी शुरू कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने ऑफिस का जिक्र किया.  

आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को बड़ा मंच दिया, लेकिन हर खिलाड़ी के लिए क्रिकेट से बाहर की जिंदगी आसान नहीं रही. सूरज रणदीव, डर्क नैनेस और सिद्धार्थ कौल ने अपनी मेहनत से नया रास्ता चुना और दिखाया कि कोई भी काम छोटा नहीं होता.\

ये भी पढ़ें-   IPL: इंडियन प्रीमियर लीग की ये हैं तीन ‘मोस्ट वैल्यूएबल’ टीम, RCB है तीसरे स्थान पर

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News