देश – IPL 2025: 31 साल का ये खिलाड़ी बनना चाहता है RCB का कप्तान, फैसला टीम मैनेजमेंट पर छोड़ा #INA
RCB captain in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी का कप्तान कौन होगा इसे लेकर संशय बरकरार है. टीम मैनेजमेंट ने ऑक्शन में भी किसी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा है जिसका कप्तान के तौर पर बड़ा नाम हो. यही वजह है कि टीम के कप्तान को लेकर लगातार अलग अलग नामों को लेकर कयास लग रहे हैं. इसी बीच एक खिलाड़ी ने खुद आगे आकर टीम की कप्तानी करने की इच्छा जताई है. हालांकि उसने फैसला टीम मैनेजमेंट पर छोड़ दिया है.
इस खिलाड़ी ने जताई RCB का कप्तान बनने की इच्छा
आईपीएल 2025 से पहले कप्तान की चल रही खोज के बीच आरसीबी के खिलाड़ी 31 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार ने टीम का कप्तान बनने की इच्छा जताई है. पीटीआई के मुताबिक रजत पाटीदार ने कहा है कि, आरसीबी एक बड़ी फ्रेंचाइजी है और मुझे इस टीम के लिए खेलना अच्छा लगता है. टीम द्वारा रिटेन किए जाने के बाद मेगा आत्मविश्वास और बढ़ा है. अगर मुझे कप्तानी का अवसर मिलता है तो मुझे खुशी होगी लेकिन ये फैसला मैनजमेंट पर निर्भर है. बता दें कि आरसीबी ने पाटीदार को 11 करोड़ में रिटेन किया था.
Rajat Patidar said, “RCB is a big franchise and I love playing for RCB. The retention gave me a lot of confidence. If I get an opportunity to lead RCB, I’ll be happy, but it depends on the franchise”. (PTI). pic.twitter.com/6C95PvdOdC
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2024
इस वजह से चर्चा में नाम
रजत पाटीदार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान और खिलाड़ी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. सेमीफाइनल में 29 गेंद में ताबड़तोड़ नाबाद 66 रन बनाकर उन्होंने टीम को फाइनल का टिकट दिलाया था. इसी वजह से उनका नाम आरसीबी की कप्तानी के लिए अचानक चर्चा में आ गया है. बता दें कि बतौर खिलाड़ी आरसीबी के लिए रजत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. 27 मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए 799 रन बनाए हैं.
ये नाम भी चर्चा में
आरसीबी की कप्तानी के लिए विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार का नाम भी चर्चा में है. विराट 2013 से लेकर 2021 तक टीम की कप्तानी कर चुके हैं. वहीं भुवी को आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लंबा अनुभव है. इस वजह से उन्हें भी कप्तान के विकल्प के रुप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ZIM vs AFG: राशिद खान की स्पिन बनी विलेन, जिंबाब्वे ने टेके घुटने
ये भी पढ़ें- IPL: रोहित और धोनी नहीं, इस क्रिकेटर के नाम है सर्वाधिक आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.