देश – IPL 2025: SRH, RCB और GT के विकेटकीपर अगले सीजन मचाएंगे तहलका, अकेले खत्म करते हैं मैच #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपनी-अपनी स्क्वाड को तैयार कर लिया. इस बार कई खिलाड़ी किसी और टीम से खेलते नजर आएंगे. इस बार विकेटकीपर्स पर फैंस की सबसे ज्यादा नजरें रहने वाली हैं, जो अगले सीजन में अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. यह खिलाड़ी क्रीज पर आते ही बल्ले से तबाही मचाते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर इन खिलाड़ियों का बल्ला चला तो फिर इनकी टीम फाइनल तक का सफर तय कर सकती है.

SRH के लिए बल्ले से धमाल मचाएंगे क्लासेन

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ में रिटेन किया था. IPL 2024 में क्लासेन ने SRH को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब आईपीएल 2025 में भी फैंस की नजर क्लासेन पर रहेगी. हेनरिक क्लासेन ने अब तक 35 मैचों में 993 रन बना चुके हैं. आईपीएल 2024 में क्लासेन ने 171.08 की स्ट्राइक रेट और 39.92 के औसत से 479 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले.

RCB के लिए ओपनिंग कर सकते हैं फिल साल्ट

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. साल्ट बड़े-बड़े शॉट के लिए जाने जाते हैं. अगले सीजन वो विराट कोहली के साथ RCB के लिए ओपनिंग करते भी नजर आ सकते हैं.

फिल सॉल्ट IPL 2024 में केकेआर के लिए खेले थे. उन्होंने KKR के लिए 12 मैचों में 435 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाया था. साल्ट की आईपीएल करियर की बात करें तो वो 21 मैचों में 653 रन बना चुके हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका 34.37 का औसत और 175 का स्ट्राइक रेट रहा है. 

गुजरात टाइटंस के लिए कमाल करेंगे जोस बटलर

IPL 2025 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर 15.75 करोड़ में खरीदा. पिछले सीजन तक बटलर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. बटलर उन विकेटकीपर्स में शामिल हैं, जो ओपनिंग करते हैं और अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं. जोस बटलर ने अब तक 107 आईपीएल मैचों में 147.53 के स्ट्राइक रेट से 3582 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले CSK के खिलाड़ी ने सिर्फ 31 साल की उम्र में अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अगले सीजन फैंस को आएगा खूब मजा, फिर लगेगा झटका, 18 साल में पहली बार होगा ऐसा

यह भी पढ़ें:  Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेहद करीबी मित्र का निधन, शोक में डूबे करोड़ों फैंस


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News