देश – IRCTC: घुमकड़ी करने वालों के लिए खास खबर, सस्ते में मिल रहा केरला की सैर का मौका, मिलेंगी तमाम सुविधाएं #INA

IRCTC: अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने केरला का शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें सैलानियों को तमाम तरह की सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है. आपको बता दें कि केरल की खूबसूरती दुनियाभर के सैलानियों को लुभाती है. यहां खासकर सर्दियों में करोड़ों की संख्या में सैलानी हर साल छुट्टियां मनाते हैं. इस टूर के दौरान आपको खाने-पीने व रुकने की कोई चिंता नी करनी है. साथ ही केरल के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए वैल ट्रेंड गाइड की व्यवस्था भी की गई है. आइये जानते हैं केरला टूर पैकेज की ज्यादा जानकारी, ताकि किसी भी सैलानी को कोई कंफ्यूजन न रहे..
यह भी पढ़ें : दिन में छा जाएगा अंधेरा! बर्फ बन जाएगा नलों का पानी, UP के इन 25 जिलों में लगने वाला है कर्फ्यू! IMD की बड़ी चेतावनी
ये रहेगा शेड्यूल
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने इस खास टूर पैकेज का नाम KERALA GODS OWN COUNTRY निर्धारित किया है. साथ ही इसका पैकेज कोड EHA009H है. टूर पैकेज की अवधि की बात करें तो आपको कुल 7 रातों और 8 दिनों तक घुमाया जाएगा. आईआरसीटीसी के इस पैकेज की शुरुआत 20 दिसंबर, 2024 को कोलकाता से हो रही है. यानि टूर पैकेज खासकर कोलकाता के लोगों के लिए ही डिजाइन किया गया है. घूमने की बात करें तो कोचीन / मुन्नार / थेक्कडी / कुमारकोम / तिरुवनंतपुरम आदि प्रशिद्ध स्थानों पर घुमाया जाएगा.
इतना आएगा खर्च
अब बात कर लेते हैं टूर पैकेज के सबसे पार्ट की. अगर आप अकेले यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको 92,250 रुपये किराया देना होगा. वहीं अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति आपका किराया 71,750 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति आपका किराया 62,900 रुपये है. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.