देश – एक विवाह ऐसा भी…जब शादी के बीच दिव्यांग पति का सहारा बनी पत्नी #INA
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि यहां कब क्या आपको देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो क्लिप देखने को मिलते हैं, जो दिल को सुकून दिलाने का काम करते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद इंसान भावुक हो जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपका दिल भर आएगा और हो सकता है कि आपके आंखों में आंसू आ जाए. सोशल मीडिया पर इस शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
एक विवाह ऐसा भी
दरअसल , एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दिव्यांग दूल्हा और दुल्हन को फेरे लेते हुए देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक दिव्यांग दुल्हा और उसकी पत्नी नजर आ रहे हैं. शादी के बीच जब सात फेरे लेने का रस्म आता है तो उसे भी बखूबी निभाया जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन अपने होने वाले पति का कैसे ऐसे सहारा बनती है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा व्हील चेयर पर बैठकर फेरे लेता है और पीछे दुल्हन फेरे ले रही होती है. वीडियो में देखा जा जा सकता है कि दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी देख, ऐसा लगा रहा है कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने थे. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
एक शुभ विवाह ऐसा भी , दिव्यांग लड़के से लड़की ने रचाई शादी ❣️ pic.twitter.com/Uu5W1SlMjB
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) December 6, 2024
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ये देखना कितना सुखद है. एक यूजर ने लिखा कि बस पत्नी आखिरी सांस तक ऐसी रहे. एक यूजर ने लिखा कि दोनों को भगवान ने मिला दिया है. एक यूजर ने लिखा कि दिल देख सच में भर आया है. एक यूजर ने लिखा कि वाकई में दोनों सचमुच में कितने क्यूट लग रहे हैं. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- 4 सेकेंड में खोजकर दिखाए डॉग, कई लोगों ने खड़े कर दिए हाथ
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.