देश – क्या एलजी स्मार्ट टीवी सैमसंग से है बेहतर? जानें फीचर्स के आधार पर #INA

Is LG Better Than Samsung: एलजी और सैमसंग दोनों हाई क्वालिटी ब्रांड हैं. दोनों ब्रांड के टीवी मॉडल्स में इनोवेटिव फीचर, हाई क्वालिटी डिस्प्ले, लाउड साउंड आउटपुट और लेटेस्ट स्मार्ट फीचर्स होते हैं. ऐसे में कौन-सा ब्रांड ज्यादा बेहतर है यह बता पाना मुश्किल है. एलजी स्मार्ट टीवी जहां OLED टेक्नोलॉजी के साथ आता है और डीप ब्लैक व वाइब्रेंट कलर ऑप्शन देता है. वहीं, सैमसंग टीवी QLED टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है और इसमें एन्हेंस्ड ब्राइटनेस व कलर वॉल्यूम मिलती है. पिक्चर क्वालिटी के मामले में, सैमसंग के स्मार्ट टीवी को ज्यादा पसंद किया जाता है. इनके डिस्प्ले पर ब्राइट विजुअल्स और बेहतरीन कॉन्ट्रास्ट मिलता है.
Which Is The Best Generation Of Laptop लैपटॉप में कौन-सा प्रोसेसर होता है सबसे सही
Is LG Better Than Samsung: फीचर्स के आधार पर जाने कौन है धुरंधर
अगर आपको वाइड व्यू एंगल वाला स्मार्ट टीवी चाहिए, तो एलजी स्मार्ट टीवी आपके लिए बेहतर विकल्प है. एलजी के स्मार्ट टीवी में आपको स्मार्ट फीचर्स ज्यादा मिलेंगे. इनकी ड्युरेबिलिटी भी अच्छी होती है. प्रॉपर केयर के साथ इस ब्रांड के टीवी को आप 10 साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं. LG VS Samsung TV में सैमसंग को एक लीडिंग ब्रांड माना जाता है. हालांकि एलजी कंपनी हर साल अपने टीवी मॉडल्स में नए वेरिएंट पेश करती है. एलजी में आपको हर प्राइस रेंज में अनेक स्मार्ट टीवी मिल जाएंगे. हाई एंड टेक्नोलॉजी से लेकर एंट्री लेवल तक का टीवी मॉडल एलजी स्मार्ट टीवी में मिल जाता है.
1. LG 80 cm 32 inches Smart LED TV 32LM563BPTC
स्मार्ट टीवी पर लाइफ लाइक पिक्चर क्वालिटी एक्सपीरिएंस करना है, तो एलजी का यह 32 इंच स्क्रीन साइज टीवी ऑर्डर करिए. क्वाड कोर प्रोसेसर पर यह काम करता है और इसमें आपको डायनामिक कलर और कॉन्ट्रास्ट ऑप्शन मिलता है. लो रिजॉल्यूशन वाले इमेज क्वालिटी इसमें अपस्केल होते हैं. शार्प विजुअल क्वालिटी इस Best LG TV पर आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं.
टीवी में रिच कलर और नेचुरल इमेजेज मिले इसके लिए इसमें एडवांस डायनामिक कलर एन्हेंसर लगाया गया है. इसका साउंड आउटपुट 10 वॉट का है. दमदार साउंड के लिए इसमें 2 स्पीकर, DTS वर्चुअल एक्स लगा है. वेब ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह स्मार्ट टीवी काम करता है. LG 80 cm 32 inches Smart LED TV 32LM563BPTC Price: Rs 13,990
2. Samsung 80 cm 32 inches LED TV UA32T4380AKXXL
यह सैमसंग का 32 इंच स्क्रीन साइज का टीवी है. पर्सनल रूम में सेटअप करने के लिए आप यह टीवी ले सकते हैं. इसमें आपको एचडी रेडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है. 1 हजार लोगों ने इस टीवी को पिछले महीने ऑर्डर किया है. 768 पिक्सल की पिक्चर रिजॉल्यूशन से इसपर आप मूवी देख सकते हैं. इसकी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी एलईडी है. 60 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट के साथ यह LG VS Samsung TV में लैग फ्री परफॉर्मेंस के लिए जंग जीत जाता है.
स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ आ रहे इस स्मार्ट टीवी में स्क्रीन शेयर, म्यूजिक सिस्टम, कंटेंट गाइड जैसे स्पेशल फीचर्स हैं. ओटीट ऐप्स को यह स्मार्ट टीवी सपोर्ट करता है. वाईफाई से इस स्मार्ट टीवी को आप कनेक्ट कर सकते हैं. Samsung 80 cm 32 inches LED TV UA32T4380AKXXL Price: Rs 14,990
3. LG 139 cm 55 inches Smart LED TV
बड़े स्क्रीन साइज टीवी की चाहत है और आप इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरिएंस वाला टीवी लेना चाहते हैं, तो एलजी का डार्क आयरन ग्रे कलर का यह स्मार्ट टीवी ले सकते हैं. इसकी स्क्रीन साइज 55 इंच है. यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है. इसमें आपको 60 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट मिलती है. दमदार साउंड के लिए इसमें 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है. वाईफाई पर इस Best LG TV को आप चला सकते हैं.
इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन है. यह टीवी 2.0 चैनल कॉन्फिगरेशन के से साथ आता है. इसमें AI साउंड मोड है, जो वर्चुअल सराउंड साउंड देता है. इस टीवी पर आप इमर्सिव ऑडियो क्वालिटी एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. LG 139 cm 55 inches Smart LED TV Price: Rs 42,990
4. Samsung 138 cm 55 inch Smart LED TV
Is LG Better Than Samsung अगर अब भी आपके मन में यह सवाल है, तो सैमसंग के इस टीवी को देखिए. 4के अपस्केलिंग, पावरफुल ब्राइटनेस और मल्टीपल वॉयस असिस्टेंट के साथ आ रहा यह स्मार्ट पुराने समय के फिल्मों को भी शानदार पिक्चर क्वालिटी देता है. कम पिक्चर रिजॉल्यूशन वाले मूवी को इसपर आप क्रिस्टल क्लीयर क्लैरिटी के साथ देख सकते हैं.
इसकी रिफ्रेश रेट 50 हर्ट्ज की है. यह टीवी मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है. इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी ऑप्शन है. 20 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ इसपर आप होम पार्टी कर सकते हैं. Samsung 138 cm 55 inch Smart LED TV Price: Rs 47,790
5. LG 108 cm 43 inches Smart LED TV 43UQ7550PSF
अगर आपको कम बजट में एवरेज स्क्रीन साइज और शानदार पिक्चर क्वालिटी वाला टीवी चाहिए, तो आप एलजी के 43 इंच स्क्रीन साइज के इस टीवी को ले सकते हैं. यह 4K अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी देता है. सेरेमिक ब्लैक कलर के इस स्मार्ट टीवी में आपको 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल मिलता है. गेमिंग, वीडियो स्ट्रिमिंग और होम पार्टी के लिए आप 20 वॉट साउंड आउटपुट वाला यह टीवी ले सकते हैं.
LG VS Samsung TV में AI साउंड, ऑटो वॉल्यूम लेवलिंग और ब्लूटूथ सराउंड रेडी साउंड के लिए इस टीवी को ज्यादा पसंद किया जाता है. इसमें आपको ओटीटी ऐप्स और वेब ऑपरेटिंग सिस्टम का फीचर मिलता है. LG 108 cm 43 inches Smart LED TV 43UQ7550PSF Price: Rs 30,990
Is LG Better Than Samsung में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.