देश- दहशतगर्दों की खैर नहीं… बर्फबारी में होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए BSF ने की खास तैयारी- #NA
BSF के जवान (सांकेतिक तस्वीर)
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं भारतीय सेना इनके खात्मे के लिए अभियान चला रही है. जैसे ही घाटी में बर्फबारी और सर्दियां आती है वैसे ही सीमा पार से घुसपैठ की वारदातें तेज हो जाती है. जिन्हें रोकने के लिए सुरक्षाबलों के जरिए तमाम तरह के इंतजाम किए जाते हैं. बीएसएफ के आईजी अशोक यादव का कहना है कि इस बार भी घुसपैठ को रोकने के लिए अच्छी तरह से तैयारियां की गई है.
TV9 भारतवर्ष के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि बर्फबारी से पहले घुसपैठ की कुछ कोशिशें होती हैं, ऐसे में हम सेना के साथ मिलकर रणनीति बनाते हैं और एरिया डोमिनेट करते हैं. हम मिलकर ये सुनिश्चित करते हैं कि अगर ऐसी कोई भी कोशिश होती है तो उसे सफलतापूर्ण विफल किया जा सके. उन्होंने बताया कि इंटरनल सिक्युरिटी के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा काम किया जाता हैं, नियंत्रण रेखा पर हमारी कोशिश रहती है कि किसी भी घुसपैठ को हम सेना के साथ मिलकर उसे नाकामयाब करें.
ये भी पढ़ें
#WATCH | Srinagar, J&K: IG, BSF Kashmir Frontier, Ashok Yadav says, “Maximum terrorist infiltration occurs right before the onset of winter. The BSF very diligently plans its course of action with the Army plan out how to bridge the vulnerable gaps… We analyse the inputs we pic.twitter.com/qt5pgithHO
— ANI (@ANI) November 30, 2024
‘घुसपैठ का चैलेंज हमेशा ही बना रहता है’
आईजी ने बताया कि घुसपैठ का चैलेंज हमेशा ही बना रहता है, क्योंकि लॉन्चिंग पेड्स पर लगातार आतंकियों की मौजूदगी रहती हैं. उनकी कोशिश होती हैं कि जैसे ही उनको मौका मिले तो वो घुसपैठ करें और घाटी में आतंक फैलाएं. लेकिन हमारी भी उनके काउंटर में एक रणनीति रहती हैं कि इस तरह के किसी भी प्रयास को सफलतापूर्ण विफल करें. इसके लिए पूरी तैयारी के साथ देश के जवान तैनात रहते हैं और चप्पे-चप्पे पर निगाह रखते हैं.
‘हर साल फेंसिंग को रिपेयर किया जाता है’
वहीं बॉर्डर फेंसिंग रिपेयर करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फेंसिंग सिर्फ एक नहीं बल्कि काउंटर इनफिल्ट्रेशन सुरक्षा ग्रिड की एक लेयर है, जोकि 3- 4 लेयर की होती हैं. उन्होंने बताया कि इससे हम घुसपैठ को विफल बनाने की रणनीति बनाते हैं, जिसमें एरिया डॉमिनेशन पेट्रोल, फॉरवर्ड लोकेशंस पोस्ट हैं और इसी का एक हिस्सा फेंसिंग होती है. उन्होंने कहा किफेंसिंग बर्फबारी से खराब होती हैं हर साल इसे रिपेयर किया जाता है.
नियंत्रण रेखा पर क्या बीएसएफ हाइटेक गैजेट्स का इस्तेमाल कर रही है. इसके जवाब में आईजी ने बताया कि
बीएसएफ कुछ नई टेक्नोलॉजी वाले नए सर्विलांस वाले उपकरण नियंत्रण रेखा पर लगा रही है, जिससे हमारी काउंटर स्ट्रेटजी और भी ज्यादा मजबूत होगी और आतंकियों को घुसपैठ करने से रोकने में मदद मिलेगी.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link