देश – Jammu Kashmir: उधमपुर में रहस्यमयी परिस्थितियों में दो पुलिसकर्मियों की मौत, वारदात में AK-47 का हुआ इस्तेमाल #INA

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रविवार को रहस्यमयी परिस्थितियों में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत कथित तौर पर आपसी झगड़े और आत्महत्या के चलते हुई. इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक हादसा रहमबल इलाके में हुआ. इस वारदात को लेकर उधमपुर के एसएसपी आमोद नागपुरे ने बताया कि, “घटना रविवार सुबह 6.30 बजे हुई. वे सोपोर से तलवारा स्थित प्रशिक्षण केंद्र की ओर जा रहे थे. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जांच के अनुसार, इस घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है जबकि तीसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित है.”

ये भी पढ़ें: Weather Update: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में कांपने लगे लोग, 11 राज्यों में कोहरे का अलर्ट

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

अभी तक मारे गए पुलिसकर्मियों के नाम के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालाकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिस वालों के शव पुलिस वैन से बरामद किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और इससे जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Syria Conflict: सीरिया के चार शहरों पर विद्रोहियों का कब्जा, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे; इस्राइल की इस वजह से बढ़ी चिंता

‘वारदात में AK-47 राइफल का हुआ इस्तेमाल’

उधमपुर के एसएसपी आमोद नागपुरे ने बताया कि वारदार में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. जबकि तीसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित है. दोनों पुलिसकर्मियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसी उधमपुर भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि सोपोर के दो पुलिसकर्मी सरकारी वाहन में एसटीसी तलवाड़ा की ओर जा रहे थे. इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर गोलियां चला दी. जिससे उनकी मौत हो गई.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News