देश – Jasprit Bumrah: 'बुमराह को छोड़ देना चाहिए टेस्ट क्रिकेट…' पाकिस्तान वाले दे रहे बुमराह को ऐसी सलाह #INA
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे धारदार तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए साबित किया है कि वह कितने प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं. लेकिन, इस बीच पाकिस्तान से उनके लिए सलाह आई है कि बूम-बूम को टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए.
टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों की है जरूरत
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय स्टार जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की सलाह दी है. उनकी इस सलाह से हर कोई हैरान है, लेकिन उनका कहना है कि बुमराह को लॉन्ग फॉर्मेट छोड़कर शॉर्ट फॉर्मेट पर पूरा फोकस करना चाहिए. उन्हें ऐसा लगता है कि टेस्ट में जिस तरह की स्पीड की जरूरत होती है, वो बुमराह के पास नहीं है.
शोएब अख्तर ने कहा, “आप जानते हैं, टेस्ट क्रिकेट में आपको लंबे स्पैल में गेंदबाजी करनी होती है. बल्लेबाज आप पर अटैक करने की कोशिश नहीं करते, इसलिए लंबाई अप्रासंगिक हो जाती है. अगर गेंद सीम नहीं करती है तो आपको संघर्ष करना पड़ता है. जब आप संघर्ष करना शुरू करते हैं, तो टीम सवाल उठाने लगती है. मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के लिए काफी अच्छे तेज गेंदबाज हैं.”
लिमिटेड ओवर तक रहना चाहिए सीमित
शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को सलाह दे डाली है कि उन्हें लिमिटेड ओवर क्रिकेट तक सीमित रहना चाहिए. अख्तर ने कहा, “हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने कुछ खास नहीं किया, लेकिन ऐसा होता है. लेकिन अगर वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी गति बढ़ानी होगी. बढ़ती गति के साथ, उनके चोटिल होने का जोखिम भी बढ़ जाता है. अगर मैं जसप्रीत बुमराह होता, तो मैं छोटे प्रारूपों तक ही सीमित रहता. यह केवल इस बात पर निर्भर करता है कि मैं कैसा महसूस करता हूं.”
जसप्रीत बुमराह मचा रहे तहलका
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं और कंसिस्टेंसी के साथ प्रदर्शन करते हैं. फिर चाहें वो टी-20 खेलें या टेस्ट. हाल ही में बुमराह ने पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को जीत दिलाने के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी. ऐसे में शोएब अख्तर की ये सलाह वाकई हैरान करने वाली है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के नाम हुआ एक और बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में लगाई स्पेशल ‘सेंचुरी’
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले GT के लिए खुशखबरी, आशीष नेहरा का ये दाव फिर से टीम को बना सकता है चैंपियन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.