देश – Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने गाबा टेस्ट में झटके 5 विकेट, ध्वस्त किया कपिल देव का रिकॉर्ड #INA
Jasprit Bumrah: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक तरह जहां ट्रेविस हेड टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. वहीं दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बुमराह ने गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट हासिल किया है. इससे पहले पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह ने कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभालते हुए बेहतरीन बॉलिंग की थी और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. अब तक इस सीरीज में बुमराह अकेले ऐसे भारतीय गेंदबाज रहे हैं, जिनका ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों में खौफ देखने को मिला है.
बुमराह ने 5 विकेट हॉल के साथ कपिल देव के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
जसप्रीत बुमराह ने गाबा टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेते ही पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. बुमराह ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया यानी SENA देशों में मिलाकर कुल 8वीं बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर था, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के दौरान कुल 7 बार SENA देशों में 5 विकेट हॉल एक पारी में हासिल किए थे.
वहीं बतौर एशियाई गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की बराबरी की है, जिन्होंने SENA देशों में 8 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया था. इस लिस्ट में पहले नंबर पर वसीम अकरम का नाम है, जो इस कारनामे को 11 बार करने में कामयाब हुए थे.
SENA देशों में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार टेस्ट में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह – 8 बार
कपिल देव – 7 बार
जहीर खान – 6 बार
भगवत चंद्रशेखर – 6 बार
स्मिथ और हेड का भी दिलाया अहम विकेट
Jasprit Bumrah ने इस मैच के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में ही दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ख्वाजा 21 रन और नाथन मैकस्वीनी 9 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने. इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और दोनों के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपना शतक भी पूरा किया. भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफूट पर लग रही थी, तभी स्मिथ को बुमराह ने आउट किया. स्मिथ 190 गेंद में 101 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को स्लिप में कैच आउट कराया. वह 16 गेंद में 5 रन ही बना सके.फिर इसी ओवर में बुमराह ने ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया और भारत ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘6 बजे उठो और ट्रेविस का शतक देखो, तेरा खून कब खौलेगा…’, हेड के शतक पर फैंस ने रोहित शर्मा के लिए मजे
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.