देश – Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट से भरी जाएगी आज पहली उड़ान, 23 साल पुराना सपना हुआ पूरा #INA
Jewar Airport First Flight Landing: उत्तर प्रदेश के लिए आज काफी अहम दिन है क्योंकि एशिया का सबसे बड़े एयरपोर्ट से आज पहली उड़ान भरी जाएगी. जी हां, जेवर एयरपोर्ट से आज पहली फ्लाइट का ट्राइल किया जाएगा. अगर आज फ्लाइट की सफल लैंडिंग होगी तो फिर यह आम यात्रियों के लिए भी जल्द खुल जाएगा.
जेवर एयरपोर्ट से भरी जाएगी आज पहली उड़ान
इसका मतलब सभी यात्री 2025 से जेवर एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेंगे. आज ट्राइल के लिए फ्लाइट नोएडा एयरपोर्ट से लैंड करेगा और साथ ही करीब डेढ़ घंटे तक उड़ान भरेगा. यह फ्लाइट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 12 बजे उड़ाने भरेगा और जेवर एयरपोर्ट पहुंचेगा.
23 साल का सपना हुआ पूरा
फ्लाइट के उड़ान के समय यह भी ध्यान रखा जाएगा कि कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल, रनवे परफॉर्मेंस और अन्य सभी चीजें ठीक है या नहीं. कहीं भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है. ट्राइल के दौरान जो भी डेटा इकट्ठा किया जाएगा, उसे डीजीसीए को भेजा जाएगा. यह ट्राइल 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. ताकि यात्रियों को नए साल का तोहफा मिल सके. जेवर एयरपोर्ट में आज पहली उड़ान के साथ ही यूपी का 23 साल का सपना पूरा होने जा रहा है.
यह भी पढ़ें- UP-Bihar Weather Update: शीतलहर के साथ ही गिर गया तापमान, आज इन जिलों में होगी बारिश
एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट
जेवर एयरपोर्ट की बात करें तो यह 1334 हेक्टेयर पर बना हुआ है. इसे एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कहा जा रहा है. वहीं, दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट. जेवर एयरपोर्ट पर कुल 6 रनवे होंगे. एयरपोर्ट को तकनीक से सुसज्जित बनाया जा रहा है.
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट
इस एयरपोर्ट के बनने से ना सिर्फ यूपी से लोग इंटरनेशनल उड़ानें तय कर सकेंगे बल्कि इससे उत्तर प्रदेश में टूरिज्म को और भी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा. 29,650 करोड़ की लागत से इस एयरपोर्ट को बनाया गया है. एयरपोर्ट को चार चरणों में तैयार किया गया है. बता दें कि 25 नवंबर, 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी ने जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी. अप्रैल, 2025 से जेवर एयरपोर्ट में कमर्शियल फ्लाइट्स भी उड़ाने भर सकेगी.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.