देश – अभी-अभी सरकार ने किसानों के कर्ज माफी का किया ऐलान, जारी की नई लिस्ट #INA
Kisan Karj Mafi: किसानों को लेकर सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया है. दरअसल भारत के कृषि प्रधान देश कहा जाता है और देश के आर्थिक विकास में कृषक भाइयों का बड़ा योगदान भी है. यही वजह है किसानों को लेकर सरकार की ओर से समय-समय पर फैसले लिए जाते हैं. ताजा मामला किसानों की कर्ज माफी से जुड़ा है. जी हां किसानों की कर्ज माफी को लेकर सरकार की ओर से बड़ी घोषणा कर दी गई है.
इन किसानों का कर्ज हुआ माफ
बता दें किसान अपनी खेती औऱ फसलों को उन्नत बनाने के मकसद से कई तरह के ऋण लेते हैं. लेकिन कुदरत की मार हो या फिर मौसम का बिगड़ा मिजाज कई बार ऐसा भी होता है कि वह अपनी फसलों से जो उम्मीद रखते हैं वो पूरी नहीं कर पाते हैं.
यह भी पढ़ें – आफत का सबसे बड़ा अलर्ट: घरों से नहीं निकल पाएंगे, लग रहा लॉकडाउन!
लिहाजा उन पर कर्ज बढ़ता जाता है और एक वक्त ऐसा आता है जब वह कर्ज के तले दब जाता है औऱ आत्म हत्या भी कर लेता है. लेकिन किसानों के इस दर्ज को कम करने और उन पर बढ़े लोन को खत्म करने के लिए सरका रकी ओर से कर्ज माफी का ऐलान कर दिया गया है. अब सवाल है कि आखिर किन किसानों को ये लाभ मिलेगा.
किन किसानों का कर्ज होगा माफ
सरकार की ओर से किसानों के लिए कर्ज माफी योजना शुरू कर दी गई है. इसके तहत KCC में एक लाख किसानों को पहले इस योजना के तहत कर्ज मुक्त किया जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आते ही वर्ष 2017 में किसान कर्ज माफी योजना शुरू कर दी गई. इस योजना के तहत लाखों किसानों को कर्ज मुक्त किया गया औऱ उन्हें दोबारा मुख्य धारा से भी जोड़ा गया.
कर्ज माफी वाले किसानों की सूची भी जारी
जिन किसानों को इस योजना के तहत कर्ज मुक्त किया गया है. उनकी सूची भी सरकार की ओर से पोर्टल पर जारी कर दी गई है. बता दें कि इस योजना से जुड़ने के लिए किसानों के पास आय का प्रमाण पत्र, भूमि से जुड़े दस्तावेज, केसीसी बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज का फोटो का होना बहुत जरूरी है. पात्र किसानों को ही कर्ज माफी योजना से जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें – UP सरकार का किसानों को सबसे बड़ा तोहफा, नए साल से पहले दे दी इतनी बड़ी सौगात
यहां पर आवेदन करें किसान
जो भी किसान कर्ज माफी योजना के तहत अपना कर्ज माफ करवाना चाहते हैं तो उन्हें सीधे तौर पर इससे जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट upkisankarjrahat.upsdc.gov.in पर जाना होगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.