देश – Khalil Rahman Haqqani: अफगानिस्तान के केंद्रीय मंत्री खलील रहमान हक्कानी की मौत, ब्लासट में गंवाई जान #INA
अफगानिस्तान में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में अफगानिस्तान का केंद्रीय मंत्री खलील रहमान हक्कानी (Khalil Rahman Haqqani) मारा गया. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए विस्फोट में उसकी मौत हुई है. खलील के भतीजे अनस हक्कानी ने बुधवार को यह जानकारी साझा की.
2021 में अफगानिस्तान से विदेशी सेना के हटने के बाद हक्कानी तालिबानी सरकार में मंत्री बना था. वह शरणार्थी मंत्री था.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Parbhani Violence: संविधान के अपमान से महाराष्ट्र में घमासान, परभणी में पथराव और आगजनी से बिगड़े हालात
उग्रवादी संगठन का वरिष्ठ लीडर
अफगानिस्तानी नेता हक्कानी, हक्कानी नेटवर्क का वरिष्ठ लीडर हैं. हक्कानी नेटवर्क एक उग्रवादी संगठन है. अमेरिकी विदेश विभाग ने उसे 20 साल के युद्ध के दौरान, सबसे बड़े हमलों का दोषी माना था.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- इस्राइल ने गाजा के शरणार्थी शिविर पर किया ताबड़तोड़ हमला, अलग-अलग दो अटैक्स में 45 लोगों की मौत
अब आप यह खबर भी पढ़ें- US: फलस्तीन के समर्थन में निबंध लिखना छात्र को पड़ा भारी, कैंब्रिज की यूनिवर्सिटी ने दी ये कड़ी सजा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.